Vitality T20 Blast: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, पहले ओवर में लिए चार विकेट; दो बार हैट्रिक से चूके

0
273
Vitality T20 Blast pakistani pacer shaheen afridi creates history, took four wickets in fiest over of inning, missed two hat tricks
Advertisement

लंदन। Vitality T20 Blast: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने वार्विकशायर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पहले ओवर में 4 विकेट झटकते ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जो आज से पहले क्रिकेट की दुनिया में कोई बॉलर नहीं बना सका।

Rahkeem Cornwall: वेस्ट इंडीज ने खड़ी की साढ़े छ: फीट ऊंची और 140 किलो की ‘वॉल’, भारत की बढ़ाएगा आफत

शाहीन अफरीदी ने किया कमाल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने Vitality T20 Blast में वार्विकशायर के खिलाफ पहले ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया। लेकिन फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने इनस्विंगर से एलेक्स डेविस को आउट कर दिया। अगली गेंद पर अफरीदी ने क्रिस बेंजामिन को पवेलियन की राह दिखाई। तीसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन वह चूक गए।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने निकाला इंग्लैंड का दम, आज दिख जाएगा दूसरे टेस्ट का नतीजा

पहले ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

Vitality T20 Blast के इस मैच में शाहीन अफरीदी की तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन आया। फिर पांचवीं गेंद पर डॉन मूजले को ओली स्टोन के हाथों कैच आउट करवाया। छठी गेंद पर उन्होंने एड बर्नाड को आउट कर दिया। इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में चार विकेट झटकने वाले अफरीदी पहले बॉलर बन गए हैं।

Lausanne Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, कब्जाया डायमंड लीग खिताब

Vitality T20 Blast के इस मैच में शाहीन अफरीदी का पहला ओवर

पहली गेंद वाइड चली गई, जिस पर पांच रन आए।

पहली गेंद: विकेट

दूसरी गेंद: विकेट

तीसरी गेंद: 1 रन

चौथी गेंद: 1 रन

पांचवीं गेंद: विकेट

छठी गेंद: विकेट

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में श्रीलंका की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को 21 रन दी मात

फिर भी शाहीन की टीम को मिली हार

शाहीन अफरीदी के शानदार प्रदर्शन के बाद भी नॉटिंघमशायर को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। Vitality T20 Blast के इस मैच में नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में वार्विकशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब पहले ओवर में ही चार विकेट गिर गए। इसके बाद रॉब येट्स और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाल लिया। येट्स ने 46 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने 19 रन, जैकब बेथेल ने 27 रन और जेक लिनटोट ने 27 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से ही वार्विकशायर की टीम मैच जीतने में सफल रही और अफरीदी के बेहतरीन प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here