Virender Sehwag लेंगे तलाक, पत्नी को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, अफवाहों का सिलसिला तेज

0
128
Virender Sehwag
Advertisement

नई दिल्ली। Virender Sehwag : क्या भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं? दरअसल Virender Sehwag ने अपनी पत्नी आरती को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें तेज हो गई हैं। परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि किसी पक्ष ने नहीं की है। वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।

Virender Sehwag की फैमिली फोटो से आरती गायब

दो सप्ताह पहले वीरेंद्र सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे। वहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन आरती उनमें कहीं नजर नहीं आईं। इससे पहले Virender Sehwag ने इंस्टाग्राम पर आखिरी तस्वीर अपने परिवार की दीपावली 2024 पर पोस्ट की थी। उन तस्वीरों में सहवाग के अलावा उनका बेटा और मां नजर आई, लेकिन पत्नी आरती अहलावत उसमें भी नजर नहीं आईं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही इस कपल की साझेदारी अब टूटने की कगार पर है।

Ranji Trophy : इस एक गेंदबाज के आगे ढेर हो गए Team India के सितारे

बचपन की दोस्त रही हैं आरती

वीरेंद्र सहवाग ने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से 22 अप्रैल 2004 को शादी की थी। सहवाग आरती को पहली बार तब मिले थे जब वह महज 7 साल के थे, जबकि आरती 5 साल की थीं। 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने में 14 साल लग गए थे। वीरेंद्र सहवाग ने एक बार बताया था कि मई 2002 में आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया था। वहीं, आरती ने इसे असल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कह दिया। दोनों ने 5 साल एक-दूसरे को डेट किया। 2004 में दोनों ने शादी कर ली।

Ranji Trophy में फेल टीम इंडिया के दिग्गज, ना रोहित चले-ना पंत, गिल और यशस्वी भी सस्ते में निपटे

कौन हैं आरती अहलावत?

16 दिसंबर 1980 को जन्मीं आरती ने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। साल 2000 के आसपास Virender Sehwag और उनकी लव स्टोरी चली। फिर 2004 में दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और डीडीसीए के चेयरमैन रहे अरुण जेटली के आवास पर शादी की थी।