नई दिल्ली। Virat Kohli : लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli आखिरकार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को तैयार हो गए हैं। बीसीसीआई के स्पष्ट निर्देश और फॉर्म वापसी की जद्दोजहद के चलते विराट अब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि कर दी है।
IND vs ENG : पहला टी20 कल ईडन गार्डन्स में, Team India बरकरार रखेगी जीत का सिलसिला!
दिल्ली के रणजी कोच सरनदीप सिंह ने बताया,
‘विराट ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली और टीम प्रबंधन को बताया है कि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे।’
पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे Virat Kohli
दिल्ली को रणजी ट्रॉफी में अभी दो मुकाबले खेलने हैं। पहला मुकाबला 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच नई दिल्ली में 20 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होगा। विराट कोहली ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को सूचित किया है कि उनकी गर्दन में दर्द है। वह इंजेक्शन ले रहे हैं। लिहाजा फिट होने के बाद वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे।
IPL 2025 : ऋषभ पंत होंगे लखनऊ के नए कप्तान, अगले सीजन में संभालेंगे कमान
विराट ने 2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच
विराट ने अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। हाल ही में डीडीसीए ने विराट का नाम 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में भी शामिल किया था। Virat Kohli के साथ ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया था। पंत सौराष्ट्र के विरुद्ध मैच खेलने के लिए मंगलवार (21 जनवरी) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
Sanju Samson पर हो गया बवाल, चैंपियंस ट्रॉफी में चयन नहीं होने पर भिड़े दिग्गज
रोहित-जडेजा भी अपनी-अपनी टीम से खेल रहे हैं रणजी
शनिवार (18 जनवरी) को Champions Trophy 2025 टीम की घोषणा के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी रणजी खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। बीसीसीआई ने भी स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि जब खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे होंगे तो उन्हें घरेलू टीम के लिए खेलना होगा। यही कारण है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित भारत के अन्य सितारे भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में नजर आएंगे।