Virat Kohli ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
1000
virat kohli sets new world record in t20 latest sports

Virat Kohli ने बतौर कप्तान बनाए सबसे तेज 12,000 रन

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान Virat Kohli ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की 226वें पारी में ये मुकाम हासिल किया। यह रिकाॅर्ड बनाकर कोहली ने दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड दिया है। कोहली से पहले यह रिकाॅर्ड पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने 282वीं पारी में यह उपलब्धि हांसिल की थी। पोंटिंग के बाद ग्रीम स्मिथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 294वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया था। Virat Kohli ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के दूसरे मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की।

रचा इतिहास, भारत की पहली तलवारबाज जिसे मिला Tokyo Olympics का टिकट

टी20 में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Virat Kohli ने इस मैच में 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छक्का लगाते हुए अपने टी20 करियर का 26वां अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के व 3 चैके लगाए। वहीं उन्होंने इस मैच में 49 गेंदों पर 4 छक्के व 5 चैकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

Ind vs Eng 2nd t20: सीरीज में हिसाब बराबर

इंटरनेशन क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं और उन्होंने बतौर कप्तान कुल 15,440 रन बनाए थे। वहीं 14,848 रन के साथ ग्रीम स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक विराट कोहली ने 12,004 रन बना लिए थे।

Ind vs Eng 2nd t20: इंग्लैंड ने भारत को दिया 165 रनों का लक्ष्य

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान

  • Virat Kohli– 12061
  • एम एस धोनी – 11207
  • मो. अजरुद्दीन – 8095
  • सौरव गांगुली- 7643
  • सचिन तेंदुलकर – 4508

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पचास रन से ज्यादा की पारियां खेलने के मामले में अब Virat Kohli शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 26वीं बार टी20 क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 25 बार पचास या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है। 21 बार रोहित अर्धशतक लगाने में और चार बार शतक लगाने में कामयाब हुए हैं, जबकि विराट ने सिर्फ अर्धशतक जड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here