विराट कोहली ने किया खुलासा, हार्दिक इस T20 World Cup में गेंदबाजी करेंगे या नहीं

0
427
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 24 अक्टूबर को आइसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेलने उतरेगी। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेस में सवालों के जवाब दिए। कोहली ने इस बात का भी खुलास कर दिया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करेंगे या नहीं।

T20 World Cup : 46 रन पर गिरा साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट, हेनरिक आउट

हार्दिक कर सकते हैं इस टूर्नामेंट में बॉलिंग 

विराट कोहली ने कहा, “इस समय जैसी हार्दिक पांड्या की स्थिति है वो पहले से बेहतर दिखाई दे रहे हैं। इस T20 World Cup टूर्नामेंट के दौरान वह आगे जाकर टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के पास गेंदबाजी के विकल्प मौजूद हैं जो एक या दो ओवर निकाल सकते हैं जब तक कि हार्दिक इस जिम्मेदारी को नहीं उठा लेते हैं।”

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

हार्दिक टीम के लिए अहम 

विराट ने आगे कहा, “हमें यह बात बहुत ही अच्छे से पता है कि नंबर छह पर हार्दिक पांड्या आकर टीम के लिए कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। पिछले साल हमने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस चीज को अच्छे से देखा था।”

T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

हार्दिक पर हमारा कोई दबाव नहीं 

विराट ने कहा हम हार्दिक पर किसी तरह से भी गेंदबाजी करने का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। वह बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनाने में सक्षम हैं। “हमने बतौर बल्लेबाज हार्दिक का हमेशा ही समर्थन किया है। हम सब इस बात से वाकिफ है कि टीम के लिए क्या महत्व रखते हैं। वह प्रभावशाली पारी खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि यह शायद ज्यादा अहम है, ना कि जो वो अभी करने में सक्षम नहीं है उसके लिए दबाव बनाया जाए।”

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) का बहुचर्चित मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अब तक टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मुकाबले से करने जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिय इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैच में उतर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here