नई दिल्ली। Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक, Virat Kohli ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस फैसले ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं, जिससे भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक युग का समापन होता दिखाई दे रहा है।
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज को देखते हुए Virat Kohli से संन्यास पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, लेकिन कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को विदाई दे दी। इस खबर में आईए उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जो कोहली ने अपने टेस्ट करियर में बनाए़़…
Virat Kohli ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वनडे खेलते रहेंगे
टेस्ट क्रिकेट में 5000+ रन और 50+ कैच
Virat Kohli उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और फील्डिंग दोनों में जबरदस्त योगदान दिया है। कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इसके साथ ही फील्डिंग करते हुए उन्होंने 121 कैच भी लपके हैं।
यह आंकड़े उन्हें एक एलीट क्लब में शामिल करते हैं, जिसमें ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और फील्डिंग में 50 से ज्यादा शिकार किए हैं। ऐसा करने वाले भारतीयों की लिस्ट में कोहली के अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं।
Neeraj Chopra दिखाएंगे दोहा डायमंड लीग में जलवा, 16 मई से होगी दिग्गजों में खिताबी भिड़ंत
टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
Virat Kohli ने साल 2014 में एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ा था। उन्होंने पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन बनाए। वह उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाज़ों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इस लिस्ट में कोहली के अलावा भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा शामिल हैं।
KIYG 2025 : हरियाणा ने लगातार दूसरी बार जीता कबड्डी का स्वर्ण, फाइनल में महाराष्ट्र को हराया
एक ही टेस्ट में शतक और नर्वस 90
क्रिकेट के मैदान पर “नर्वस 90” का दौर किसी भी बल्लेबाज़ के लिए तनावपूर्ण होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस दबाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। विराट कोहली उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में एक पारी में शतक और दूसरी पारी में नर्वस 90 में आउट होने का दुर्लभ कारनामा किया है — और वह भी दो बार!
Virat Kohli के दो खास मुकाबले:
-
साल 2013, जोहानिसबर्ग बनाम दक्षिण अफ्रीका
-
पहली पारी: 119 रन
-
दूसरी पारी: 96 रन
-
-
साल 2018, नॉटिंघम बनाम इंग्लैंड
-
पहली पारी: 97 रन
-
दूसरी पारी: 103 रन
-
AFI : विदेशों में ट्रेनिंग के लिए अब एथलीट्स को लेनी होगी लिखित अनुमति, नहीं तो होगी कार्रवाई
कोहली के अलावा ये भारतीय खिलाड़ी भी हैं इस सूची में:
-
चंदू बोर्डे
-
मोहिंदर अमरनाथ
-
सौरव गांगुली
-
गौतम गंभीर
-
चेतेश्वर पुजारा
Virat Kohli : टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
कोहली के नाम भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सात दोहरे शतक लगाए हैं। इस मामले में वह ओवरऑल लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 12 दोहरे शतक लगाए थे। इसके बाद संगकारा और ब्रायन लारा का नाम आता है।
Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह !
Virat Kohli : एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
कोहली के नाम भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में महान सुनील गावस्कर की बराबरी की है। गावस्कर और कोहली दोनों के नाम एक सीरीज में चार-चार शतक लगाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने ऐसा साल 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। इस सीरीज के चार मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 692 रन बनाए थे।
उन्होंने एडिलेड में 115 रन और 141 रन, मेलबर्न में 169 रन और सिडनी में 147 रन की पारी खेली थी। वहीं, गावस्कर ने ऐसा 1970/71 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया था। ओवरऑल कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइडे लियोपोल्ड वॉलकॉट हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में पांच मैचों की सीरीज में पांच शतक लगाए थे।