ICC test ranking में विराट कोहली को नुकसान

0
807

दुबई । ICC test ranking में विराट कोहली एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। कोहली पहले रैकिंग में तीसरे स्थान पर थे, जो अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर हैं जबकि स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं।

ICC test ranking में टॉप टेन बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो सातवें स्थान से छठे पर आ गए हैं। इसके अलावा रहाणे को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वो नौवें से आठवें नंबर पर आ गए हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: फाइनल में भिड़ेंगे बड़ौदा और तमिलनाडु

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेला था और वो तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे जिसकी वजह से ICC test ranking में उन्हें नुकसान हुआ। वहीं लाबुशाने ने चार मैचों में 53.25 की औसत से कुल 426 रन बनाए थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने चार मैचों में 313 रन बनाए थे। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर जो रूट हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 टेस्ट मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। तो वहीं बाबर आजम सातवें नंबर पर हैं।

ICC test ranking में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टॉप टेन में आर अश्विन आठवें तो वहीं जसप्रीत बुमराह नौवें स्थान पर हैं। पैट कमिंस पहले नंबर पर हैं तो वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं। जेम्स एंडरसन छठे स्थान पर आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here