बतौर कप्तान Virat Kohli टी-20 में इतने रन बनाकर दूसरे नंबर पर

0
443
Advertisement

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पूरी दुनिया में तलहका मचाया है।  इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को उनकी धरती पर टी-20 सीरीज में शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वो भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन बतौर कप्तान उनकी शानदार कामयाबियों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। वो भारत की ओर से बतौर टी-20 कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन ओवरआल क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड आरोन फिंच के नाम पर दर्ज है।

Hockey : पुरुषों की Asian Champions Trophy दिसंबर तक स्थगित !!

Virat Kohli से आगे हैं आरोन फिंच

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बल्लेबाज आरोन फिंच उनसे आगे हैं, जिनके नाम पर अब तक कुल 1589 रन है। वहीं Virat Kohli इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 1502 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 1383 रन के साथ मौजूद हैं। इंग्लैंड के टी20 कप्तान इयोन मोर्गन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं जिन्होंने 1371 रन बनाए हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने 1273 रन बनाए हैं।

IPL 2021: अबू धाबी पहुंचे मुंबई इंडिसंस के स्टार बल्लेबाज Kieron Pollard 

T20 में बतौर कप्तान Virat Kohli  का प्रदर्शन

Virat Kohli ने बतौर कप्तान भारत के लिए कुल 45 मैच खेले हैं और इसकी 43 पारियों में उन्होंने 1502 रन 48.45 की औसत से बनाए हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 143.18 का रहा है तो वहीं बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। अब तक विराट कोहली ने नाम पर कुल 12 अर्धशतक दर्ज हैं और उन्होंने अब तक एक भी शतक नहीं लगाए हैं। इस प्रकार विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here