Virat Kohli ने लंदन में बैठे पास किया फिटनेस टेस्ट, पूरी टीम बेंगलुरू में करती रही इंतजार

378
Virat Kohli got special treatment from bcci, gave fitness test in London, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Virat Kohli: भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ है। इस बीच खबर है कि विराट कोहली को फिटनेस टेस्ट के मामले में शाही छूट मिली है। ये शाही छूट ऐसी है, जो शायद पहली बार भारतीय क्रिकेट के इतिहास में देखने को मिली है। दरअसल, विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु नहीं, बल्कि इंग्लैंड में दिया है।

PAK vs AFG: अफगानियों ने उधेड़ी पाकिस्तान की बखिया, 18 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला

कोहली को लंदन में फिटनेस टेस्ट देने की मिली छूट

T20 World Cup : Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में किया गया है। Virat Kohli को छोडक़र किसी भी भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट भारत से बाहर नहीं हुआ है। रोहित, बुमराह, सूर्या, गिल और सिराज समेत ज्यादातर खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु में किया गया है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका टेस्ट होना बाकी है, लेकिन इनमें वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी न किसी प्रकार से इंजरी से जूझ रहे हैं। इनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी का नाम शामिल है। बता दें कि विराट कोहली काफी समय से अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहने का मन है।

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया तैयार, यहां देखिए सभी टीमों और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

बीसीसीआई के वीआईपी कल्चर पर उठने लगे सवाल

Rohit Sharma की फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट सामने आई, नतीजे ने किया सभी को हैरान

हालांकि, उनके इंग्लैंड में फिटनेस टेस्ट देने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या वीआईपीए कल्चर अब भारतीय क्रिकेट में शुरू हो गया है? बीसीसीआई के अधिकारी ने इसी रिपोर्ट में कहा कि Virat Kohli ने इसके लिए निश्चित तौर पर अनुमति ली होगी। फिजियो की तरफ से बीसीसीआइ को खिलाडिय़ों की फिटनेस रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में जिन खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट पूरा या आंशिक रूप से हुआ है, उनमें वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पेसर मोहम्मद सिराज, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार सहित कई खिलाड़ी शामिल रहे।

Share this…