Virat Kohli खेलना चाहते हैं 2027 वर्ल्ड कप, साथी प्लेयर ने किया बड़ा दावा

114
Virat Kohli committed to play odi world cup 2027, dinesh katthik revealed, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे। लंबे समय बाद दोनों क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बीच एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें विराट कोहली के भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है। कार्तिक ने बताया है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। उन्होंने हाल ही में लंदन में अपने ब्रेक के दौरान दोबारा नियमित ट्रेनिंग शुरू की है।

ICC Women’s WC: बारिश बिगाड़ रही सेमीफाइनल का खेल, लगातार दो मैच रद्द, बदला टॉप स्पॉट

कार्तिक ने सोश्यल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए एक वीडियो में कहा कि Virat Kohli 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने लंबे ब्रेक के दौरान लंदन में ट्रेनिंग की। वह हफ्ते में दो से तीन बार क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे थे। इतने सालों में पहली बार उन्होंने इतना लंबा ब्रेक लिया, लेकिन इसके बावजूद वे फिटनेस और अभ्यास को लेकर बेहद गंभीर हैं। वहीं बात करें तो 36 साल के विराट कोहली अब तक भारत के लिए 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं। उनका औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93 से ज्यादा है। उन्होंने ओडीआई में अब तक 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। साल 2025 में उन्होंने सात पारियों में 275 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

IND vs AUS : टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना, रोहित-कोहली भी साथ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है कोहली का बल्ला

कोहली की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज इस साल मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी थी, जहां उन्होंने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पांच मैचों में 218 रन बनाए थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन की शानदार पारी शामिल रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने 29 ओडीआई मैचों में 1327 रन बनाए हैं, औसत 51.03 और स्ट्राइक रेट 89 से अधिक रहा है। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। उनकी पिछली पांच पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 54, 56, 85, 54 और 84 रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनकी पिछली पांच पारियों में 104, 46, 21, 89 और 63 रन आए।

Share this…