Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स

0
819
Virat Kohli became the first cricket star to hit 100 million followers on Instagram Latest Sports

नई दिल्ली। Virat Kohli ने क्रिकेट की दुनिया में एक और नया रिकाॅर्ड कायम कर लिया है, जो उनसे पहले और उनके समकक्ष का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इतना ही नहीं विराट इकलौते ऐसे भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ओवरऑल खेल जगत की बात करें तो Virat Kohli दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं, जो इंस्टाग्राम के 100 मिलियन फॉलोअर्स क्लब में शामिल हुए हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेस्सी और नेमार इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

रोनाल्डो के कुल 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो वहीं मेस्सी को 187 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नेमार हैं, जिनके कुल 147 मिलियन फॉलोअर्स हैं। दुनिया की महज 23 ऐसी सेलेब्रिटीज हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन या इससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर कुल 27.8 मिलियन फॉलोअर्स ही हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी के 30.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं।

रोहित शर्मा की बात करें तो उनके कुल 17.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। Virat Kohli इंस्टाग्राम पर अपने खेल से जुड़ी पोस्ट करने के साथ-साथ ब्रैंड प्रमोशन की भी पोस्ट शेयर करते हैं।

Swiss Open 2021: सेमीफाइनल में हो सकती है सिंधू-सायना की भिड़ंत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जुटी टीम इंडिया

इसी बीच Virat Kohli की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे व अंतिम टेस्ट को हल्के में नहीं ले रही है, जो चार मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। वैसे भी इंग्लैंड से ज्यादा यह टेस्ट मैच भारत के नजरिये से ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत को यदि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे चौथे टेस्ट को कम से कम ड्रॉ कराना होगा।

Vijay Hazare Trophy 2021: इस कारण ख़राब रहा राजस्थान का प्रदर्शन

वहीं, इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई है और यदि वह अंतिम टेस्ट जीत जाती है तो वह सीरीज ना सिर्फ बराबर करा लेगी, बल्कि भारत को भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से रोक देगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां 18 जून को लॉ‌र्ड्स में उसे न्यूजीलैंड से खिताब के लिए भिड़ना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here