Virat Kohli ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वनडे खेलते रहेंगे

350
Virat Kohli announces retirement from Test cricket, will continue playing ODI, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने इंस्टग्राम अकाउंट से इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी। गौरतलब है कि हाल ही में विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इच्छा जताई थी और बीसीसीआई को इस बारे में सूचित किया था। वहीं बीसीसीआई ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था। लेकिन अब अंततः विराट ने फैसला ले लिया और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि वे वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

दरअसल Virat Kohli का पिछली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने पूरी सीरीज में महज 23.75 की औसत ने 190 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल था। उसी दौरान ये चर्चा उठने लगी थी कि विराट अब टेस्ट में कम्फर्ट महसूस नहीं कर रहे हैं। पिछले 5 साल में उन्होंने 37 टेस्ट खेले, जिनमें सिर्फ 3 शतक लगा सके और औसत 35 से भी कम रहा। इससे पहले कोहली टी20 से भी संन्यास ले चुके हैं।

Neeraj Chopra दिखाएंगे दोहा डायमंड लीग में जलवा, 16 मई से होगी दिग्गजों में खिताबी भिड़ंत

Virat Kohli का अंतरराष्ट्रीय करियर रिकॉर्ड

प्रारूप मैच पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौके छक्के
टेस्ट 123 210 9230 46.85 30 31 1027 30
वनडे 302 14181 57.88 93.35 51 74
टी20I 125 4188 48.70 137.05 1 38

IPL 2025: RCB के बाद DC पर भी आफत, नहीं लौटेंगे मैच विनर खिलाड़ी

कोहली तीनों प्रारूप में रह चुके हैं कप्तान

Virat Kohli तीनों प्रारूप में टीम इंडिया की कमान भी संभाल चुके हैं। वह 2014 में धोनी के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार कप्तान बने थे। तब से लेकर 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक टेस्ट में कप्तान रहे। वहीं, 2021 में उनसे टी20 और वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी। कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू में 20 जून 2011 को सबिना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी टेस्ट उन्होंने इसी साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Share this…