Virat Kohli ने खराब किया बाबर आजम का करियर, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बयान

674
Virat Kohli Ahmad Shahzad Slams Comparing virat With Babar, latest sports update
Advertisement

इस्लामाबाद। Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इन दिनों चल नहीं रहा और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वो बुरी तरह से फेल रहे। अपने खराब फॉर्म की वजह से बाबर आजम पहले ही पाकिस्तान के टी20 टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं और वो बेहद बुरे फेज से गुजर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बाबर की हालत के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहरा दिया।

T20 : टी20 के टॉप 5 बैटर्स की सूची से विराट कोहली बाहर, डेविड वॉर्नर ने पीछे छोड़ा, गेल अभी भी बॉस

कोहली से तुलना की वजह से हुआ बाबर का पतन

BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा है कि Virat Kohli से तुलना के कारण बाबर आजम का पतन हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में बाबर की तुलना उनके फैंस और क्रिकेट पंडितों के द्वारा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती रही है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे हैं और उन्होंने 2023 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है। अहमद शहजाद ने कहा कि विराट कोहली से तुलना बाबर आजम के पतन का कारण बनी, क्योंकि इससे पाकिस्तानी स्टार पर अनुचित दबाव बढ़ गया। शहजाद ने कहा कि जब सब कुछ ठीक चल रहा था तब आप खिलाडिय़ों की तुलना करने वाले अभियान चला रहे थे।

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के घर बजेगी शहनाई, बेटे अर्जुन की हुई सगाई; कारोबारी परिवार में हुआ रिश्ता

बोले-शहजाद, विराट की तुलना किसी से संभव नहीं

शहजाद ने कहा कि अब जब प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है तो आप कह रहे हैं कि दो खिलाडिय़ों की तुलना मत करो। विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती। वह इस पीढ़ी के दिग्गज हैं और एक आदर्श हैं। अपने क्रिकेट करियर में अब तक 21,121 रन बना चुके 33 साल के अहमद शहजाद ने आगे कहा कि आप Virat Kohli की तुलना एमएस धोनी से भी नहीं कर सकते। धोनी भले ही एक महान कप्तान रहे हों, लेकिन एक बल्लेबाज, क्रिकेटर और एथलीट के तौर पर कोहली बेजोड़ हैं। किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह अनुचित है। इससे अतिरिक्त दबाव बढ़ता है और इसका असर हम साफ तौर पर बाबर आजम पर देख रहे हैं।

Share this…