CORONA नियमों का किया उल्लंघन तो इस गेंदबाज को किया PSL से बाहर

0
441
Advertisement

कराची। कोरोना (CORONA) नियमों के उल्लंघन के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फास्ट बॉलर नसीम शाह पर अबू धाबी में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेष मैचों में खेलने पर रोक लगा दी है। टूर्नामेंट में खेलने के लिए देश रवाना होने से पहले बोर्ड ने यह कार्रवाई की है। PCB ने RT-PCR टेस्ट की पुरानी रिपोर्ट के साथ नामित होटल में पहुंचने के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शाह को लाहौर में आसोलेशन से बाहर कर दिया गया।

Tennis : French open qualifier में अंकिता रैना की शानदार जीत

अबूधाबी  नहीं जा पाएंगे नसीम 

PCB ने एक बयान में कहा कि फास्ट बॉलर नसीम शाह 26 मई को अबूधाबी  नहीं जा पाएंगे और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। शाह ने नौ टेस्ट मैच खेले हैं। पीसीबी ने कराची और लाहौर से चार्टर्ड विमाने से सभी खिलाड़ियों वहां भेजने से पहले 24 मई को टीम के होटलों में एकत्रित होने के लिए कहा था। साथ ही उन्हें  48 घंटे पहले तक कि RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना था।

Cricket : मुंबई क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए इन तीन दिग्गजों ने किया आवेदन

नसीम ने 18 मई की रिपोर्ट की थी पेश

नसीम ने 18 मई की रिपोर्ट पेश की। इसके बाद पीएसएल के लिए स्वतंत्र चिकित्सा सलाहकार पैनल की सिफारिश पर तीन सदस्यीय पैनल द्वारा टूर्नामेंट से बाहर करने के निर्णय से पहले उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। निदेशक (वाणिज्यिक) और HBL पीएसएल के प्रमुख बाबर हामिद ने कहा कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने शाह को टूर्नामेंट से बाहर करने के PCB के निर्णय को स्वीकार कर लिया है।

Tokyo Olympic के पहले कोरोना के खिलाफ जापान में अभियान शुरू

किसी भी उल्लंघन पर समझौता नहीं करेगा PCB

उन्होंने कहा, ‘यदि हम इस उल्लंघन को अनदेखा करते हैं, तो हम संभावित रूप से पूरे टूर्नामेंट को जोखिम में डाल देंगे। हम इस निर्णय को स्वीकार करने के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की सराहना करते हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि वे सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और लागू करने के लिए तैयार हैं। इस निर्णय से स्पष्ट संदेश जाएगा कि PCB किसी भी उल्लंघन पर समझौता नहीं करेगा। यदि खिलाड़ी या सहायक कर्मियों को निर्धारित प्रोटोकॉल या नियमों का उल्लंघन करते पाए जाता है, तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here