Vinoo Mankad Trophy 2021: आंध्र को हरा सेमीफाइनल में पहुंची Rajasthan

0
860
Vinoo Mankad Trophy 2021 Rajasthan reach semi-finals after defeating Andhra by 37 runs latest sports news in hindi

अहमदाबाद। Rajasthan अंडर-19 वीनू मांकड़ एक दिवसीय ट्रॉफी (Vinoo Mankad Trophy 2021) के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 37 रनों से मात दी। राजस्थान की जीत के हीरो निखिल सचदेव रहे, जिन्होंने टीम के लिए शानदार 100 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में सलाउद्दीन ने एक बार फिर शानदार काम किया और राजस्थान टीम के लिए 3 विकेट झटके। राजस्थान के 243 रनों का पीछा करने उतरी आंध्र की पूरी टीम 206 रनों पर ऑल आउट हो गई।

BCCI: T20 World Cup में खेल सकते हैं Sanju Samson

टॉस जीतकर Rajasthan की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका 15 रनों के स्कोर पर ही लग गया। 48 रनों के स्कोर तक टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद पांचवे विकेट के लिए निखिल सचदेव और कुणाल सिंह राठौड़ के बीच 102 रनों की शानदार साझेदारी हुई। जबकि छठे विकेट के लिए सचदेव और कप्तान पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने 50 रनों की साझेदारी की। सचदेव 100 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पुष्पेंद्र ने 37 और कुणाल ने टीम के लिए 29 रनों का अहम योगदान दिया।

T20 World Cup की फाइनल टीम में अक्षर की जगह शार्दूल ठाकुर को मिला मौका

मजबूत स्थिति में पहुंचकर हारी आंध्र

आंध्र प्रदेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों ओपनर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। 39 रनों के स्कोर तक टीम के 2 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद रशीद और हेमंत रेड्डी ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। रशीद ने 86 और हेमंत ने 37 रनों की पारी खेली। एक समय आंध्र प्रदेश की टीम 43 ओवर की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन यहीं से विकेट की पतझड़ शुरू हुई और अगले 5 विकेट महज 13 रनों के अतंराल पर ही गिर गए। आंध्र की पूरी टीम 206 रनों पर ऑल आउट हो गई। Rajasthan के लिए सलाउद्दीन ने 3 और कप्तान पुष्पेंद्र ने 2 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here