Vijay Hazare Trophy 2021 : खिताबी मुकाबला कल, मुंबई-यूपी में होंगी भिड़ंत

0
671
vijay hazare trophy title match to be held in mumbai up tomorrow live cricket update
Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021 : फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ पर होंगी सबकी नजरें

नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy 2021 का फाइनल मैच रविवार को नई दिल्ली में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में 16 साल बाद फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम की तीन बार की विजेता टीम मुंबई से भि़ड़ंत होगी। इसमें शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की भी नजरें रहेंगी। क्योंकि पृथ्वी इस टूर्नामेंट में 754 रन बना चुके हैं। जिसमें नाबाद 105, नाबाद 227, नाबाद 185 और 165 रन शामिल हैं।

दूसरा T-20 कल, जीत के इरादे से उतरेगा भारत

यश दयाल अपनी इनस्विंगर का दिखाएंगे कमाल

कोच ज्ञानेंद्र पांडेय की उत्तर प्रदेश टीम ने युवा कप्तान करण शर्मा के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल फाइनल में अपनी इनस्विंगर से पृथ्वी शॉ को परेशान करने की कोशिश करेंगे। शॉ के शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबई के बाकी बल्लेबाजों को अभी तक ज्यादा कुछ करना ही नहीं पड़ा।

Evin Lewis का शानदार शतक, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज

 …तो इन्हें निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका 

यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, आदित्य तारे, शम्स मुलानी और शिवम दुबे अपनी योग्यता साबित करना चाहेंगे।  टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बना चुके पृथ्वी शॉ यदि सफल नहीं हो पाते हैं तो इनमें से एक को पारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी 14 विकेट चटका चुके हैं। तुषार देशपांडे और स्पिनर्स तिकड़ी प्रशांत सोलंकी, तनुष कोटियां और शम्स मुलानी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Doping में फंसी एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय एथलीट !!

मुंबई खिताबी जीत के साथ करना चाहेगी सत्र का अंत 

गुजरात को पांच विकेट से हराने वाली उत्तर प्रदेश की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, उनके लिए करण, विकेटकीपर उपेंद्र यादव और अनुभवी अक्षदीप नाथ का प्रदर्शन अहम होगा। मुंबई तीन बार खिताब जीत चुकी है और आखिरी बार 2018-19 में जीता था। वह Vijay Hazare Trophy 2021 के सत्र का अंत खिताबी जीत के साथ करना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here