Vijay Hazare Trophy : विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में, करुण नायर का लगातार चौथा शतक

0
96
Vijay Hazare Trophy
Advertisement

वडोदरा। Vijay Hazare Trophy 2025 की सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गई है। आज खेले गए टूर्नामेंट के बाकी दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों को जीतकर विदर्भ और हरियाणा ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 जनवरी को खेले जाएंगे। 15 जनवरी को हरियाणा की भिड़ंत कर्नाटक से और 16 जनवरी को विदर्भ का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 18 जनवरी को होगा।

आज खेले गए Vijay Hazare Trophy 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने गुजरात को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की पूरी टीम 45.2 ओवर्स में 196 रनों पर सिमट गई। लग रहा था कि हरियाणा ये मुकाबला आसानी से जीत लेगा लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। हरियाणा ने 44.2 ओवर्स में 201 रन बनाकर मैच तो जीता लेकिन उनके 8 विकेट भी गिर गए।

Jasprit Bumrah चोट के कारण मिस कर सकते हैं Champions Trophy 2025 के कुछ मैच

दूसरे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने राजस्थान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने महज 43.3 ओवर्स में एक विकेट खोकर ही 292 रनों का लक्ष्य हांसिल कर लिया। विदर्भ की इस शानदार जीत के नायक एक बार फिर कप्तान करुण नायर ही रहे। नायार ने टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। ये उनका Vijay Hazare Trophy 2025 में लगातार चौथा और पिछले 7 मैचों में 5वां शतक था। नायर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं।

Vijay Hazare Trophy 2025 : गुजरात बनाम हरियाणा

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हरियाणा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात को अच्छी शुरुआत मिली, उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने 7 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। 8वें ओवर में दोनों ही 23-23 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआती 2 विकेट के बाद गुजरात का बिखरना शुरू हो गया। टीम ने 137 रन पर अपने आखिरी 8 विकेट गंवा दिए। आखिर में सौरव चौहान ने 23 और हेमंग पटेल ने 54 रन बनाकर टीम को 196 रन तक पहुंचाया। हरियाणा से अनुज ठकराल और निशांत सिंधु ने 3-3 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज को 2 और पार्थ वत्स को 1 विकेट मिला।

Malaysia Open 2025 : सेमीफाइनल में हारी सात्विक और चिराग की जोड़ी, टूर्नामेंट का सफर समाप्त

जवाब में 197 रनों के टारगेट के सामने हरियाणा ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। अर्श रंगा 25, हिमांशु राणा 66 और अंकित कुमार 20 रन बनाकर आउट हुए। यहां निशांत सिंधु 21 रन के स्कोर पर आउट हुए, उनके बाद पार्थ वत्स भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हरियाणा के 192 रन तक 8 विकेट गिर चुके थे और मैच बेहद रोमांचक हो चला था। लेकिन विकेटकीपर दिनेश बाना ने 12 और अंशुल कम्बोज ने 7 रन की पारी खेलकर टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिला दी। 3 विकेट लेने वाले अनुज ठकराल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Vijay Hazare Trophy 2025 : राजस्थान बनाम विदर्भ

मोतीबाग स्टेडियम में खेले गए Vijay Hazare Trophy 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। राजस्थान की शुरूआत खराब रही। टीम ने 19 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। दोनों ओपनर्स 6-6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान महिपाल लोमरोर ने 32, दीपक हुड्डा ने 45, शुभम गढ़वाल ने 59 और कार्तिक शर्मा ने 62 रनों की पारी खेली। आखिर में समर्पित जोशी ने 23 और दीपक चाहर ने 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 291 रन तक पहुंचा दिया। विदर्भ के लिए यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए। 1-1 सफलता दर्शन नालकंडे, नचिकेत भुटे और हर्ष दुबे को मिली।

Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र-कर्नाटक, अर्शिन का रिकॉर्डतोड़ शतक

292 रन के टारगेट के सामने विदर्भ को बेहतरीन शुरुआत मिली। यश राठौड़ और ध्रुव शौरे ने 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यश 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद शौरे ने कप्तान करुण नायर के साथ कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को 44वें ओवर में जीत दिला दी। ध्रुव ने 118 और करुण ने 122 रन बनाए। राजस्थान से कुकना अजय सिंह ने इकलौता विकेट लिया। ध्रुव शौरे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

नायर का 5वां शतक

करुण नायर ने Vijay Hazare Trophy 2025 के मौजूदा सीजन में पांचवां शतक लगाया। वह 6 पारियों में एक ही बार आउट हुए हैं। वह 664 की औसत से 664 रन बनाकर सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने पिछली चारों पारियों में शतक लगाया, वह लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार 4 सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बने। उनसे पहले नारायण जगदीसन और ऋतुराज गायकवाड यह कारनामा कर चुके हैं।