वडोदरा । Vijay Hazare Trophy 2025 : कर्नाटक ने हरियाणा को पांच विकेट से हराकर Vijay Hazare Trophy 2025 के फाइनल में जगह बना ली। वडोदरा में खेले गए पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने 238 रन का लक्ष्य 47.2 ओवर में हासिल किया। इस जीत के नायक देवदत्त पडिक्कल रहे, जिन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कर्नाटक ने 5वीं बार Vijay Hazare Trophy के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। वडोदरा स्टेडियम में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कर्नाटक ने संभलकर बैटिंग करते हुए 48वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
𝗜𝗻𝘁𝗼 𝗧𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 💪
Karnataka beat the spirited Haryana side by 5⃣ wickets in the Semi Final 1 of #VijayHazareTrophy! 👏 👏
This is 5⃣th occasion when Karnataka has reached the Final of the this competition! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/TGZrcvP4ES@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4RlO1qSczf
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2025
कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 86 और रविचंद्रन स्मरण ने 76 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 128 रन की पार्टनरशिप भी हुई। पहली पारी में अभिलाष शेट्टी ने 4 विकेट लेकर हरियाणा को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। Vijay Hazare Trophy 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच वडोदरा में ही खेला जाएगा।
IND-W vs IRE-W : तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड का 3-0 से सफाया
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा हरियाणा
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए Vijay Hazare Trophy 2025 के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और हरियाणा को दबाव में रखा।हरियाणा ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। कर्नाटक के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर रन गति को रोका और हरियाणा को 237 पर रोकने में कामयाब रहे। कर्नाटक ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मुकाबला अपने नाम किया। कर्नाटक की मजबूत गेंदबाजी और हरियाणा के बल्लेबाजों की असफलता इस मैच का निर्णायक पहलू साबित हुई।
Devdutt, Smaran shine with fifties as Karnataka storm into Vijay Hazare Trophy final
Read: https://t.co/1PG3rWfuDX#VijayHazareTrophy pic.twitter.com/wlNCeSYdjS
— TOI Sports (@toisports) January 15, 2025
Vijay Hazare Trophy 2025 : हरियाणा की पारी
- शुरुआत अच्छी लेकिन मोमेंटम नहीं बना:
- अर्श रंगा (10 रन) 8वें ओवर में आउट हुए।
- इसके बाद हिमांशु राणा (44 रन) और अंकित कुमार (48 रन) ने शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।
- जब टीम अच्छी स्थिति में थी, दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रन गति धीमी हो गई।
- मध्यक्रम का योगदान:
- अनुज ठकराल (23 रन), राहुल तेवतिया (22 रन), सुमित कुमार (21 रन), और विकेटकीपर दिनेश बाना (20 रन) ने छोटे-छोटे योगदान दिए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
- इसी कारण टीम का स्कोर 237 तक सीमित रह गया।
ICC Rankings : वनडे में बुमराह 7वें स्थान पर, टेस्ट-टी20 में बदलाव नहीं
कर्नाटक के गेंदबाजों का प्रदर्शन
- अभिलाष शेट्टी:
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए और हरियाणा की पारी को झकझोर दिया।
- प्रसिद्ध कृष्णा:
- वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए।
- श्रेयस गोपाल:
- अपने स्पिन से मिडिल ऑर्डर को परेशान किया और 2 विकेट हासिल किए।
- हार्दिक राज:
- एक सफलता लेकर टीम की जीत में योगदान दिया।
IND-W vs IRE-W : टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, स्मृति मंधाना का सबसे तेज शतक
कर्नाटक की शुरुआत खराब, पडिक्कल की शानदार पारी
Vijay Hazare Trophy 2025 के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। 238 रन का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन देवदत्त पडिक्कल और स्मरण रवी की बेहतरीन पारियों ने टीम को जीत दिलाई।
- शुरुआत खराब:
- कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए।
- केवी अनीश (22 रन) ने पडिक्कल के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह 22 रन बनाकर आउट हो गए।
- कर्नाटक का स्कोर 66 रन पर 2 विकेट हो गया।
- पडिक्कल और स्मरण की साझेदारी:
- देवदत्त पडिक्कल (86 रन, 8 चौके, 1 छक्का) ने एक छोर संभाले रखा और स्मरण रवी (76 रन, 3 चौके, 3 छक्के) के साथ 134 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
- निशांत सिंधु ने पडिक्कल को आउट कर हरियाणा को थोड़ी राहत दी।
- स्मरण और श्रेयस गोपाल की जिम्मेदारी:
- स्मरण ने श्रेयस गोपाल (23 रन) के साथ मिलकर टीम को 225 रन तक पहुंचाया।
- स्मरण 76 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए, लेकिन उन्होंने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
- श्रेयस गोपाल ने संयमित पारी खेली और टीम को 47.2 ओवर में जीत दिलाई।
- अभिनव मनोहर 4 गेंद में 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
चार बार की चैंपियन कर्नाटक का सामना Vijay Hazare Trophy 2025 के खिताब के लिए विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।