Vijay Hazare Trophy के फाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी कर्नाटक, विदर्भ का पहला खिताबी मुकाबला

0
128
Vijay Hazare Trophy
Advertisement

वडोदरा। Vijay Hazare Trophy 2025 के फाइनल में विदर्भ का मुकाबला कर्नाटक से होगा। फाइनल 18 फरवरी को होगा। इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को मात दी थी। विदर्भ की टीम पहली बार Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहुंची है। जबकि कर्नाटक 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेगा।

विदर्भ को मिली शानदार शुरूआत

महाराष्ट्र को Vijay Hazare Trophy 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शुरूआत मिली। टॉस जीतकर महाराष्ट्र ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विदर्भ के लिए ध्रुव शोरे और यश राठौड़ की ओपनिंग जोड़ी ने 35वें ओवर तक बैटिंग की और 224 रन की पार्टनरशिप की। यश 116 रन बनाकर आउट हुए। ध्रुव भी फिर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 114 रन बनाकर आउट हो गए।

Team India को मिलेगा नया बैटिंग कोच, फिटनेस के लिए लागू होगा यो-यो टेस्ट !

Vijay Hazare Trophy 2025 : शतक से चूके नायर

2 विकेट गिरने के बाद नायर ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के साथ पारी संभाली। दोनों ने 48 ओवर तक टीम का स्कोर 338 रन तक पहुंचा दिया। जितेश 33 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके बाद उतरे शुभम दुबे ने 2 गेंद पर 5 रन बनाए। करुण ने आखिरी 2 ओवर में टीम के लिए 42 रन बटोरे। 49वें ओवर में 18 और आखिरी ओवर में 24 रन आए। नायर 44 गेंद पर 88 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए।

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में टॉप 8 तय, बुमराह पर संशय

Vijay Hazare Trophy 2025 : नायर ने ठोके 752 रन  

विदर्भ के कप्तान करुण नायर Vijay Hazare Trophy 2025 में बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे टूर्नामेंट में 752 की औसत से 752 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 सेंचुरी भी शामिल हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में सेंचुरी भी लगाई थी। नायर इस सीजन यूपी के खिलाफ ही महज एक बार आउट हुए, बाकी 8 में से 6 पारियों में उन्हें कोई आउट नहीं कर सका। जबकि मिजोरम के खिलाफ उनकी बैटिंग ही नहीं आई।

Champions Trophy 2025 का टिकट सिर्फ 310 रुपए में, लीक हुई PCB की लिस्ट

महाराष्ट्र को शुरूआती झटके

महाराष्ट्र की खराब शुरुआत 381 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड तीसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हो गए। उन्हें दर्शन नालकंडे ने पवेलियन भेजा। राहुल त्रिपाठी ने भी तेजी से रन बनाए, लेकिन वे 27 रन बनाकर 9वें ओवर में ही पवेलियन लौट गए।

Vijay Hazare Trophy : फाइनल में कर्नाटक, देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारी

अर्शिन की शानदार बल्लेबाजी भी काम नहीं आई

50 रन से पहले 2 विकेट गंवाने के बाद महाराष्ट्र को अर्शिन कुलकर्णी और सिद्धेश वीर ने संभाला। दोनों टीम का स्कोर 100 रन के पार ले गए। सिद्धेश फिर 30 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुलकर्णी ने अंकित बावने के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की। अर्शिन 90 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बावने भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन ही बना सकी और टीम ने 69 रन से Vijay Hazare Trophy 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गंवा दिया। विदर्भ से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने 3-3 विकेट लिए। पार्थ रेखाडे को 1 सफलता मिली।