Vijay Hazare Trophy 2021: श्रेयस के शतक की बदौलत जीता मुंबई

0
791
Vijay Hazare Trophy 2021 Shreyas Iyer Scored Century, Mumbai beat Rajasthan Latest Sports

Vijay Hazare Trophy 2021: मुंबई ने राजस्थान को 67 रनों से हराया

जयपुर। Vijay Hazare Trophy 2021 के तहत राजस्थान और मुंबई के बीच केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुंबई ने राजस्थान को 67 रनों से हरा दिया। मुंबई ने कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में 318 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 42.2 ओवर में 250 रनों पर ही ढेर गई।

10 साल बाद Gymnastics Federation of India की मान्यता बहाल

Vijay Hazare Trophy के लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए। श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 3 छ्क्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 112.62 का रहा। श्रेयस के अलावा टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 38 रन का योगदान दिया। जबकि पिछले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

India vs England: चौथे टेस्ट से बाहर हुए Jasprit Bumrah, जानिए क्यों

शार्दुल ने चटकाए 4 विकेट

मुंबई की तऱफ से सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल रहे, उन्होंने 8 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा धवल कुलकर्णी ने 3 विकेट जबकि पीएच सोंलकी ने 2 विकेट लिए। वहीं आकाश पी ने एक विकेट चटकाया।

भारत में महिला क्रिकेट की वापसी, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

लोमरोर के अलावा कोई नहीं टिक पाया

राजस्थान के लिए लोमरोर ने 69 गेंदों 76 रनों की शानदारी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाएं और उनका स्ट्राइक रेट 110.14 का रहा। इसके अलावा एम एन सिंह ने 62 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम में योगदान दिया। इसके अलावा किसी बल्लेबाज ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। जिसके चलते राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here