नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में Prithvi Shaw की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने सौराष्ट्र को क्वार्टर फाइनल 9 विकेट से शिकस्त दी। और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच में पृथ्वी शॉ ने सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली।
IPL 2021: 9 अप्रैल को MI और RCB के बीच पहला मुकाबला
मुंबई और सौराष्ट् के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 285 रन का टारगेट मिला था। जिसे मुंबई ने 41.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बना लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया। मुंबई की जीत में Prithvi Shaw की पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 21 चौकों की मदद से नाबाद 185 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 150.41 का रहा।
ICC: फरवरी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने Ravichandran Ashwin
238 रनों की हुई साझेदारी
मुंबई के लिए यशस्वी जयसवाल ने भी 75 रन बनाए। पृथ्वी और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 238 रन की साझेदारी हुई और फिर यशस्वी आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी ने आदित्य तारे के साथ मिलकर मैच जिता दिया। आदित्य ने भी नाबाद 20 रन बनाए।
जानिए कौन होगी Jasprit Bumrah की दुल्हन
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
Vijay Hazare Trophy 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 285 रन का टारगेट दिया। सौराष्ट्र की तरफ से समर्थ व्यास ने शानदार पारी खेली और 71 गेंदों पर 4 छक्के व 7 चौकों की मदद से नाबाद 90 रन ठोके। जबकि चिराग जानी ने भी 38 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र की तरफ से इसके अलावा विश्वराज जडेजा ने 53 रन जबकि ए भारोत ने 37 और स्नेल पटेल ने 30 रन बनाए।
IPL 2021: Rajasthan Royals रॉयल्स कर सकता है अहम बदलाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Prithvi Shaw
Prithvi Shaw टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में मौका मिलने के बाद वो टीम से बाहर कर दिए गए थे। इसके बाद उन्हें Vijay Hazare Trophy 2021 में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने का मौका विजय हजारे ट्रॉफी में मिला। जहां वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने शतक जडा था। और इस टूर्नामेंट में ये उनका तीसरा शतक रहा। इनमें से एक बार उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन जबकि दिल्ली के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी भी खेली थी।