Vijay Hazare Trophy 2021: इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड

0
570
Vijay Hazare Trophy 2021 Prithvi Shaw continues Golden run, breaks mayank agarwal record latest sports

Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ ने सेमीफाइनल में भी जड़ा शतक

नई दिल्ली। खराब बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज Prithvi Shaw ने शानदार वापसी की है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पृथ्वी शाॅ ने Vijay Hazare Trophy 2021 में अपनी टीम मुंबई को ना सिर्फ सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया। बल्कि टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इतना ही नहीं इस सीजन में टूर्नामेंट का पहला दोहरा शतक भी पृथ्वी के बल्ले से ही निकला है। साथ ही आज खेले जा रहे मुंबई बनाम कर्नाटक सेमीफाइनल में भी पृथ्वी ने जबर्दस्त शतक जमाकर अपनी फाॅर्म को बरकरार रखा है।

Vijay Hazare Trophy 2021 के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड अभी तक मयंक अग्रवाल के नाम था। जिन्होंने 2018 में 723 रनों का रिकाॅर्ड बनाया था। लेकिन Prithvi Shaw ने इस सीजन में अभी तक 754 रन ठोक कर मयंक अग्रवाल के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। अगर मुंबई जीतकर फाइनल में पहुंचती है तो यह रिकाॅर्ड और आगे जाना तय है।

IPL: इस टीम की है सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू

Prithvi Shaw अभी तक इस टूर्नामेंट में एक दोहरा शतक और दो शतक लगा चुके हैं। Vijay Hazare Trophy 2021 में पांडिचेरी के खिलाफ मुंबई की कप्तानी करते हुए पृथ्वी ने 227 रनों की मैराथन पारी खेली थी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में Prithvi Shaw ने कर्नाटक के खिलाफ 185 रनों की तूफानी पारी खेली। और अब सेमीफाइनल में भी उनके बल्ले से शतक निकला है।

Roger Federer की कोर्ट पर जीत के साथ वापसी

कर्नाटक के खिलाफ मुंबई की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

Vijay Hazare Trophy 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। Prithvi Shaw ने पारी की शुरुआत आतिशी अंदाज में की। उनके साथी यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान ने रन बनाना जारी रखा। पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक तक पहुंचाया। 79 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने शतक पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here