Vijay Hazare Trophy 2021: मुंबई ने जीता खिताब, आदित्य तारे ने दिलाई जीत

0
941
Vijay Hazare Trophy 2021 Mumbai won the title, Prithvi Shaw, Aditya Tare heroic performance latest sports

Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ की कप्तानी में पहली बार जीता मुंबई 

नई दिल्ली। Vijay Hazare Trophy 2021 का खिताब रविवार को पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई ने अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 6 विकेट से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मुंबई ने ये खिताब चौथी बार अपने नाम किया है। वहीं पृथ्वी शॉ की कप्तानी में इस टीम ने पहली बार ये खिताबी जीत हासिल की।

Mithali Raj ने बनाया रिकॉर्ड: वन-डे में इतने रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

बेकार गया माधव कौशिक का शतक

फाइनल मैच में यूपी के कप्तान करन शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। यूपी ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 312 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस विशाल स्कोर में यूपी ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कौशिक ने नाबाद 158 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज समर्थ सिंह ने 55 रन बनाए थे। इसके अलावा अक्शदीप नाथ ने भी 55 रन ठोके थे। लेकिन जीत के लिए मिले 313 रन के टारगेट को मुंबई ने आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया।

इस महीने में लगेगी IPL 2022 की दो नई टीमों की बोली

आदित्य तारे के चौके से मिली जीत 

मुंबई को विजेता बनाने में टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज आदित्य तारे का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने शतक जड़ा, तो वहीं इसमें कप्तान और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी तूफानी पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों पर 73 रन की तेज पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वहीं आदित्य तारे क्रीज पर बने रहे और उन्होंने 107 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। आदित्य तारे ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। मुंबई की टीम ने जीत के लिए मिले 313 रन के टारगेट को 41.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

ओलंपिक क्वालीफाइंग Swimming स्पर्धा की मेजबानी करेगा भारत !!!

मुंबई टीम की रन रेट शुरू से ही अच्छी रही 

Vijay Hazare Trophy 2021 के इस फाइनल मैच में मुंबई की टीम शुरू से ही यूपी पर भारी रही और टीम का रन रेट किसी भी समय नीचे नहीं गिरने दिया। पृथ्वी शॉ ने जो अच्छी और तेज शुरुआत टीम को दी थी, उसे अन्य बल्लेबाजों ने भी बरकार रखी और टीम को जीत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here