Vijay Hazare Trophy 2021 20 फरवरी से, जयपुर को भी लीग मैचों की मेजबानी

0
1111
Vijay Hazare Trophy 2021 From 20 February, Jaipur also host league matches Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021: 14 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

जयपुर में होंगे दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पुडुडूचेरी के लीग मैच 

जयपुर। बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्राॅफी (Vijay Hazare Trophy 2021) का शिड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 20 फरवरी से शुरू होगा। 38 टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा। सभी टीमों को 5 एलीट और एक प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। राजस्थान को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है और ग्रुप की अन्य 5 टीमों के साथ इस ग्रुप का सेंटर भी जयपुर ही निर्धारित किया गया है।

India vs England 1st Test: Joe Root ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

बीसीसीआई सचिव जय शाह की और से सभी राज्य संघों को भेजे गए पत्र के अनुसार Vijay Hazare Trophy 2021 की सभी 38 टीमों को एलीट ए से ई और प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इन ग्रुप्स के सेंटर जयपुर, सूरत, इंदौर, बैंगलोर, कोलकाता और तमिलनाडु रखे गए हैं। सभी टीमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन आयोजन स्थलों पर 13 फरवरी तक पहुंचेंगी।

Vijay Hazare Trophy 2021 के ग्रुप्स और वेन्यू

एलीट ए ग्रुप-
टीम- गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा और गोवा
वेन्यू– सूरत

एलीट बी ग्रुप-
टीम- तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश
वेन्यू- इंदौर

एलीट सी ग्रुप-
टीम- कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, उड़ीसा, रेलवे, बिहार
वेन्यू- बैंगलोर

एलीट डी ग्रुप-
टीम- दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पुडुडूचेरी
वेन्यू- जयपुर

एलीट ई ग्रुप-
टीम- बंगाल, सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़
वेन्य- कोलकाता

प्लेट ग्रुप
टीम- उत्तराखंड, आसाम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम
वेन्यू- तमिलनाडु

टूर्नामेंट से पहले होंगे तीन कोरोना टेस्ट

बीसीसीआई की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार Vijay Hazare Trophy 2021 के लिए अपने आयोजन स्थलों पर पहुंचने के बाद सभी टीमों को तीन बार कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। टीमों का पहला कोरोना टेस्ट 13 फरवरी को सेंटर्स पर पहुंचने के साथ ही करवाया जाएगा। इसके बाद दूसरा कोरोना टेस्ट 15 फरवरी को और तीसरा टेस्ट 17 फरवरी को होगा। सभी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीमों को 19 फरवरी को अभ्यास की अनुमति दी जाएगी।

Australian Open 2021: पहले दौर में इस खिलाड़ी से भिड़ेंगे सुमित नागल

20 फरवरी से 1 मार्च तक होंगे लीग मैच

सभी 38 टीमों को अपने होस्ट सिटीज में अपने लीग मैच खेलने होंगे। ये सभी लीग मैच 20 फरवरी से शुरू होंगे और 1 मार्च को आखिरी लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नाॅकआउट में पहुंचने वाली टीमों को निर्धारित स्थल पर पहुंचना होगा। हालांकि नाॅकआउट मुकाबले कहां होंगे, यह अभी तय नहीं है।

India vs England 1st Test Live: इंग्लैंड का विशाल स्कोर, 8वां विकेट गिरा

ये रहेगा नाॅकआउट का शिड्यूल

Vijay Hazare Trophy 2021 के नाॅकआउट मुकाबलों के आयोजन स्थलों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन निर्धारित शिड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा। जबकि क्वार्टर फाइनल 8 और 9 मार्च को होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल 11 मार्च को होगा और फाइनल मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here