लंदन। Vaibhav Suryavanshi: वॉर्सेस्टर में चल रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत अंडर 19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 143 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने रिकॉर्ड 10 छक्के और 13 चौके जड़े। इससे पहले उन्होंने मात्र 52 गेंदों में शतक पूरा किया जिसमें 7 छक्के और 10 चौके शामिल थे। धीमी शुरुआत के बाद सूर्यवंशी ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी का रुख अपनाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाया। हालांकि भारतीय पारी खबर लिखे जाने तक जारी थीे और टीम 4 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना चुकी थी।
🚨 Toss Update 🚨
England U19 win the toss and elect to bowl against India U19 in the 4th One-Day match in Worcester.
Updates ▶️ https://t.co/1UbUq20eKD#TeamIndia pic.twitter.com/oWklDfKfR6
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
इंग्लैंड ने किया टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
आज के मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड 19 ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की नजरें सीरीज को 3-1 से जीतने पर टिकी थीं और टीम को उम्मीद थी कि स्टार बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi एक बार फिर तेज शुरुआत देंगे और ऐसा ही हुआ। सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। अब चौथा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करने की स्थिति में है और टीम नहीं चाहेगी कि यह सीधा मुकाबला पांचवें और अंतिम वनडे तक खिंचे।
IND vs ENG: केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट, करुण फिर सस्ते में निपटे; लंच तक भारत 177/3
भविष्य के बड़े सितारे के रूप में उभर रहे है सूर्यवंशी
इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं 14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi। अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता और विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे भविष्य के बड़े सितारे हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 86 रन ठोककर टीम को जीत की पटरी पर चढ़ाया था। जिसमें 9 शानदार छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी में गजब की ताकत और बैट स्पीड दिखाई दी है, जो उम्र के लिहाज से किसी अजूबे से कम नहीं। हालांकि टीम में एक और नाम है जो चुपचाप लेकिन बेहद असरदार रहा है—कनिष्क चौहान। इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले चौहान ने पिछले मैच में नाबाद 43 रन बनाकर टीम को 15 ओवर रहते जीत दिलाई थी।