Vaibhav Suryavanshi : IPL 2025 में वैभव के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

873
Advertisement

जयपुर। Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने थीं। इस मैच में राजस्थान को अपने युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह उम्मीद जल्द ही टूट गई जब सूर्यवंशी मैच की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस नाकामी के साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसे कोई खिलाड़ी नहीं पाना चाहेगा – वह आईपीएल में शून्य पर आउट होने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2025 : रिकॉर्ड बुक का शहंशाह बना Vaibhav Suryavanshi, एक पारी में तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

शर्मनाक रिकॉर्ड में वैभव का नाम शामिल

Vaibhav Suryavanshi अब उन कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो बेहद कम उम्र में टी20 क्रिकेट में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सूर्यवंशी मात्र 14 वर्ष और 35 दिन की उम्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शून्य पर आउट हुए। यह आंकड़ा उन्हें टी20 इतिहास में इस मामले में दूसरे स्थान पर ले आता है।

Vaibhav Suryavanshi हो रहे जबर्दस्त ट्रोल, अब RR के फैसले पर उठने लगे सवाल

सबसे कम उम्र में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाह मुरीद के नाम है। साल 2012 में लाहौर में टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह महज 13 वर्ष और 284 दिन की उम्र में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। इसके बाद इस सूची में अब वैभव का नाम है।

तीसरे स्थान पर जॉर्ज सेसे हैं, जो 14 वर्ष और 313 दिन की उम्र में नाइजीरिया के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे, जबकि चौथे नंबर पर रेमंड कोकर हैं, जिन्होंने 15 वर्ष और 81 दिन की उम्र में मोजाम्बिक के खिलाफ अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

RR vs GT : जयपुर में वैभव सूर्यवंशी की सूनामी, IPL 2025 का सबसे तेज शतक, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा

टॉप-4 सबसे युवा खिलाड़ी जो टी20 में शून्य पर आउट हुए

क्रम खिलाड़ी का नाम उम्र विरोधी टीम स्थान वर्ष
1 शाह मुरीद 13 वर्ष 284 दिन बनाम टाइगर्स लाहौर 2012
2 Vaibhav Suryavanshi 14 वर्ष 35 दिन बनाम मुंबई इंडियंस जयपुर 2025
3 जॉर्ज सेसे 14 वर्ष 313 दिन बनाम नाइजीरिया लागोस 2021
4 रेमंड कोकर 15 वर्ष 81 दिन बनाम मोजाम्बिक रवांडा 2022

Share this…