Vaibhav Suryavanshi बने नए सिक्सर किंग, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रचा इतिहास

593
Vaibhav Suryavanshi became new sixer king, created history, latest sports update
Advertisement

लंदन। Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड में धमाल मचा रहे हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। मेजबानों के खिलाफ वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। अपनी रेड हॉट फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेल कोहराम मचाया। इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों पर फिफ्टी लगाई जो अंडर-19 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाई गई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी के दौरान इतिहास भी रचने में कामयाब रहे। उन्होंने 86 रनों की पारी में 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। वह अंडर-19 वनडे में अब भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

SL vs BAN: बांग्लादेश ने 5 रनों में गंवाए 7 विकेट, पहले वनडे में श्रीलंका की इकतरफा जीत

वैभव ने तोड़ा राज बावा का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में राज बावा का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे। उनके अलावा मंदीप सिंह ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतनी ही बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया था। Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड दौरे का आगाज 19 गेंदों पर 48 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर किया था। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया पहला मैच जीतने में कामयाब रही थी। दूसरे मुकाबले में भी वैभव ने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए थे, मगर भारत को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दो बार अच्छी शुरुआत के बाद वैभव बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे, ये कसर उन्होंने तीसरे वनडे में 86 रनों की पारी खेल पूरी कर दी।

IND vs ENG Day 1: शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 310/5

बीती रात वैभव ने बनाए धुंआधार 86 रन

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे मैच में Vaibhav Suryavanshi ने 31 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को रन चेज में शानदार शुरुआत दी। बता दें कि सूर्यवंशी ने पहले मैच में 19 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे। पांच मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

IND vs ENG : यशस्वी 87 रन बनाकर आउट, टी-ब्रेक पर भारत का स्कोर 182/3

U19 यूथ वनडे मैच में भारत के लिए सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

9: Vaibhav Suryavanshi बनाम इंग्लैंड , नॉर्थम्प्टन, 2025

8: राज बावा बनाम युगांडा, तरौबा, 2022

8: मनदीप सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट, 2009

7: अंकुश बैंस बनाम जिम्बाब्वे, विशाखापट्नम, 2013

Share this…