नई दिल्ली। बिग बैश लीग (Big Bash League) का पहला सीजन 2011 में खेला गया था और तभी से सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के साथ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) जुड़े हुए हैं, लेकिन अब वह इस फ्रेंचाइजी टीम का साथ छोड़ रहे हैं। उस्मान ने अपने करियर का इसको सबसे मुश्किल फैसला बताया है। 11 साल बाद Usman Khawaja ने पारिवारिक कारणों से सिडनी थंडर का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।
IND vs SL : यह उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले कप्तान बने Rohit Sharma
Usman Khawaja ने सिडनी थंडर के लिए खेले 59 मैच
Usman Khawaja ने सिडनी थंडर के लिए 59 मैचों में कुल 1818 रन बनाए हैं, वह अपने होमटाउन ब्रिसबेन के पास रहना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने सिडनी थंडर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया है। ख्वाजा की पत्नी रेचेल ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।
Ind vs SL: टीम इंडिया ने T20 क्रिकेट में तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला-ख्वाजा
ख्वाजा ने अपने बयान में कहा, ‘इस फैसले के बारे में मुझे बात करने से नफरत है। एक क्रिकेटर के तौर पर यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल फैसला था। सिडनी थंडर के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और कोचिंग स्टाफ मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।’
Strandja Memorial Boxing Tournament :निखत और नीतू ने पक्का किया मेडल
Ranji Trophy 2022: सकिबुल गनी महज 2 रन से शतक से चूके
अपने डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार के लाल सकिबुल गनी (Sakibul Gani) का शानदार प्रदर्शन जारी है। गनी ने अपने दूसरे मैच में सिक्किम के खिलाफ 98 रनों की एक और जबर्दस्त पारी खेली। हालांकि वह केवल दो रन से शतक से चूक गए और नर्वस नाइंटीज का शिकर हो गए। गनी ने अपनी पारी के दौरान 135 गेंदों पर 18 चौके लगाए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बिहार और सिक्किम के बीच जारी इस मुकाबले में गनी ने चौथे विकेट के लिए लखन राजा के साथ 57 और बिपिन सौरभ के साथ 5वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।