Sarfaraz Khan को लेकर बवाल, कांग्रेस नेता ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप

166
Uproar over Sarfaraz Khan, Congress leader alleges religious discrimination, latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। Sarfaraz Khan : क्रिकेटर सरफराज खानट को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर बवाल हो गया है। मामला अब राजनीतिक तूल भी पकड़ गया है। इस फैसले पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने चयन प्रक्रिया में धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है।

28 वर्षीय Sarfaraz Khan ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए खेला था। उसके बाद से सरफराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा था। अब ठीक होने के बावजूद उनका चयन साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं किया गया है। इसे लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।

French Open 2025: नहीं चला लक्ष्य सेन का जादू, करारी हार के बाद पहले ही दौर में बाहर

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद का पोस्ट

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ’क्या Sarfaraz Khan को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? हम जानते हैं गौतम गंभीर इस मामले पर कहां खड़े हैं।’ कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद मामला गरमा गया है।

शमा मोहम्मद के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, ’यह घटिया ट्वीट कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता दिखाता है। कांग्रेस अब भारतीय क्रिकेट टीम को भी धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। यह निंदनीय है।’

IND vs AUS दूसरे वनडे में शामिल होगा ‘मैच विनर’ गेंदबाज, टीम इंडिया ने कस ली कमर

शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर भी किया था कमेंट

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ महीने पहले शमा मोहम्मद ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर बॉडी शेमिंग वाला ट्वीट किया था, जिसे पार्टी ने बाद में हटवा दिया था। पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भी इस आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा, ‘ मानता हूं कि Sarfaraz Khan को वह सम्मान और मौके नहीं मिले जो उन्हें मिलने चाहिए थे, लेकिन यह धर्म का मामला नहीं है, भारत में खेलों में ऐसा कभी नहीं हुआ।’

BAN vs WI: धमाकेदार मुकाबले में जीता वेस्टइंडीज, सुपर ओवर में पस्त हुआ बांग्लादेश

ओवेसी ने भी उठाए थे सवाल

एक दिन पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरफराज के चयन न होने पर सवाल उठाया था। पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, ’सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 110 है। उन्होंने फिटनेस पर भी काम किया और 17 किलो वजन घटाया है और इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के खिलाफ रन भी बनाए हैं। फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया गया, आखिर क्यों?’

Share this…