UAE vs USA: यूएसए की सबसे बड़ी जीत, यूएई को 243 रनों से हराया; बने कई रिकॉर्ड

241
UAE vs USA biggest win, usa beat uae by 243 runs in odi match, many records broken, latest sports update
Advertisement

दुबई। UAE vs USA: युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी यूएसए और युनाइटेड अरब अमीरात के बीच एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में यूएसए ने मेजबान यूएई को बुरी तरह से हराया। यूएसए के पहले 3 विकेट 28 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। यूएसए के बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 264 रनों की साझेदारी कर यूएई के होश उड़ा दिए। हैरान करने वाली बात ये रही कि दुबई में खेले गए इस मैच में मेजबान यूएई की टीम कुल 50 रन भी नहीं बना सकी।

यूएसए के बल्लेबाजों ने कर दी 264 की साझेदारी

यूएई की टीम के कप्तान आलीशान शराफु ने UAE vs USA इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शुरुआत में कप्तान का ये फैसला सही साबित होता नजर आया, क्योंकि पहला विकेट यूएई की टीम ने 7 रन पर गंवाया। दूसरा विकेट भी इसी स्कोर पर यूएई को मिला और तीसरा विकेट 28 रन पर मिल गया।

ICC का बड़ा फैसला, रातों रात इस देश के क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड

इसके बाद जो हुआ, वह यूएई की टीम ने सोचा भी नहीं होगा। सैतेजा मुक्कामल्ला और मिलिंद कुमार ने मिलकर 264 रनों की अटूट साझेदारी कर दी। इससे यूएसए की टीम 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 292 रनों तक पहुंच गई। यूएसए के लिए सैतेजा ने नाबाद 137 रनों की पारी खेली। 123 रन नाबाद मिलिंद ने बनाए। यूएई के लिए 2 विकेट जुनैद सिद्दिकी को मिले।

यूएई का कोई बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंचा

जब 293 रनों के लक्ष्य का पीछा यूएई की टीम करने उतरी तो ऐसा लगा था कि मैच दिलचस्प होगा, क्योंकि यूएई को अपनी परिस्थितियों को अंदाजा था। हालांकि, टीम 22.1 ओवर में महज 49 रन पर ढेर हो गई और यूएसए ने 243 रनों के अंतर से UAE vs USA यह मैच अपने नाम कर लिया। यूएई की ओर से 10वें नंबर का बल्लेबाज 10 रन बना पाया। इसके अलावा हर एक बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुआ। यूएसए के लिए रुसिल उगरकर ने 5 विकेट निकाले और 3 विकेट सौरभ नेत्रवल्कर को मिले। 1-1 विकेट शुभम रंजने और मिलिंद कुमार ने लिया।

ICC Women’s WC: भारत की जीत से जश्न का माहौल, रातभर बधाई देने की होड़; सचिन-विराट से लेकर ये दिग्गज शामिल

इस मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड

यूएई के 3 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला। इसके साथ ही इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने। UAE vs USA मैच यूएसए ने 243 रनों के अंतर से जीता। उगरकर यूएसए के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने वनडे मैच में फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया। इसके अलावा मिलिंद कुमार यूएसए के लिए सबसे कम पारियों में 1000 रनों तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए। यूएसए की ये रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत रही।

Share this…