दुबई। UAE vs OMA: मेजबान संयुक्त अरब अमीरात आज एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में पहली बार इस प्रतियोगिता में खेल रहे ओमान से भिड़ेगा। दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब उनका लक्ष्य जीत हासिल कर अंकतालिका में खाता खोलना होगा। दूसरी बार एशिया कप में खेल रही यूएई की टीम अपने पहले मैच में 13.1 ओवर में मात्र 57 रन पर ढेर हो गई और भारत ने अपनी सबसे तेज टी20 जीत दर्ज की। भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ करारी हार के बाद एसोसिएट देशों की यह भिड़ंत दिलचस्प मानी जा रही है।
UAE captain Muhammad Waseem talks about the team’s DP World Asia Cup 2025 match against Oman, which will be played at the Zayed Cricket Stadium Abu Dhabi on Monday 15 September at 4pm.https://t.co/MWm2Jd5spg…https://t.co/R7e3oigofE
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 14, 2025
भारत और पाकिस्तान से करारी शिकस्त
IND vs UAE : सिर्फ 27 गेंदों में यूएई को निपटाया, एशिया कप में भारत की 9 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत
दूसरी बार एशिया कप में खेल रही यूएई की टीम का प्रदर्शन अपने पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा। भारतीय गेंदबाजों के सामने उसकी पूरी पारी केवल 57 रन पर सिमट गई। यह मुकाबला भारत की सबसे तेज टी20 जीत के रूप में दर्ज हुआ। इसी तरह ओमान का हाल भी कुछ अलग नहीं था। पाकिस्तान के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 16.4 ओवर में महज 67 रन पर आउट हो गई। दोनों टीमों की हार ने यह साफ कर दिया कि एसोसिएट देशों और एशियाई क्रिकेट की दिग्गज टीमों के बीच अभी काफी अंतर मौजूद है। ऐसे में आज UAE vs OMA मुकाबला काफी रोचक होगा। खासकर यूएई यह मुकाबला जीतकर एशिया में आगे बढऩे की कोशिश करेगी।
Asia Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, ऐसे बन रहे हैं समीकरण
यूएई के कोच राजपूत को आज बड़ी जीत की उम्मीद
PAK vs UAE: आज फिर मैदान पर उतरेगा पाकिस्तान, टी20 में 9 साल बाद UAE से होगा सामना
यूएई के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने माना कि उनकी टीम भारत की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने पहले कभी इतनी बेहतरीन गेंदबाजी का सामना नहीं किया था, लेकिन ओमान के खिलाफ वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर टीम को टूर्नामेंट में टिकना है तो कप्तान मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा और आसिफ खान जैसे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली भी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुई त्रिकोणीय सीरीज ने यूएई को अच्छी तैयारी दी है, जिसका फायदा UAE vs OMA मुकाबले में उठाने की उम्मीद है।
IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत
ओमान को अपने गेंदबाजों से बड़ी उम्मीदें
ओमान की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट लेकर प्रभावित किया था। हालांकि टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लडख़ड़ा गया। केवल हम्माद मिर्जा ही थोड़ी देर टिक पाए और रन जोड़ सके। टीम के अधिकांश खिलाड़ी पेशेवर नौकरियों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में उनके पास UAE vs OMA मुकाबले में खुद को साबित करने का यह बड़ा मौका होगा। कप्तान जतिंदर सिंह की भूमिका भी अहम रहेगी क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम को संभालने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
Asia Cup 2025 : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका-मिशारा की साझेदारी ने दिलाई जीत
दोनों टीमों के लिए आज अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका
यूएई और ओमान दोनों ही टीमें आज UAE vs OMA मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए मैदान पर उतरेंगी। मेजबान यूएई के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका है। वहीं ओमान की टीम अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर भरोसा करेगी। एसोसिएट टीमों की इस टक्कर में जीत हासिल करने वाली टीम न केवल अंकतालिका में खाता खोलेगी बल्कि टूर्नामेंट में आत्मविश्वास भी जुटा पाएगी। ऐसे में आज दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने का पूरा प्रयास करेंगी।
BCCI अध्यक्ष की रेस में हरभजन सिंह की एंट्री, सौरव गांगुली से सामना संभव
UAE vs OMA आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
यूएई: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सिमरनजीत सिंह, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान।
ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), जिक्रिया इस्लाम, शाह फैसल, शकील अहमद, हसनैन शाह, समय श्रीवास्तव।