U19 world cup : इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन

0
290

नई दिल्ली। अंडर 19 विश्व कप (U19 world cup) के पहले सेमीफाइनल में आज यानी मंगलवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों जोरदार भिड़ंत होगी। यह मैच पूर्व चैंपियन टीम और पहली बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीद रखने वाली टीमों के बीच है। इंग्लिश टीम की कप्तानी टाम प्रेस्ट के हाथों में होगी जबकि अफगानी टीम की कमान सुलेमान सफी के हाथ होगी। इस अहम मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।

PSL 2022: मुल्तान सुल्तान्स ने डेविड विली के दम पर लगाई जीत की ‘हैट्रिक’

इतिहास रचना चाहेगी अफगानिस्तान की टीम 

अफगानिस्तान की टीम U19 world cup के लिए देर से पहुंची, जिसके बाद आइसीसी को उसके ग्रुप चरण के मुकाबलों का कार्यक्रम बदलना पड़ा, लेकिन अफगान टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इस फैसले को सही साबित किया। अब अफगान टीम मंगलवार को इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी। अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड में भी टीम अंतिम चार में पहुंची थी।

BCCI ने किया रणजी ट्रॉफी की लीग स्टेज की तारीखों का ऐलान

सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 

इंग्लैंड अंडर -19 क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के सेमी-फाइनल मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा। इस सेमी-फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही हाटस्टार ऐप पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Pro Kabaddi League में आज दो मैच,  बेंगलुरु बुल्‍स के सामने यूपी योद्धा की चुनौती

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इेलवन

जार्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टाम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जार्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हार्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, टाम एस्पिनवाल, जोशुआ बायडेन।

अफगानिस्तान अंडर 19 संभावित प्लेइंग इलेवन 

नांगेलिया खरोटे, बिलाल सईदी, अल्लाह नूर, सुलेमान सफी (कप्तान), एजाज अहमदजई, अब्दुल हादी, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, बिलाल सामी, नवीद जादरान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here