U19 Asia Cup 2024 में वैभव सूर्यवंशी का तूफान, भारत ने यूएई को 10 विकेट से धोया

0
216
U19 Asia Cup 2024
Advertisement

शारजाह। U19 Asia Cup 2024 में भारत ने दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने यूएई की चुनौती को ध्वस्त करते हुए 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में अहम भूमिका निभाई भारत की युवा सनसनी कहे जा रहे वैभव सूर्यवंशी ने। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पूरी टीम 44 ओवर्स में महज 137 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने महज 16.1 ओवर में ही 143 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

टीम इंडिया के लिए ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने शानदार अर्धशतक लगाए। वैभव ने 46 बॉल पर 76 और आयुष ने 51 बॉल पर 67 रन बनाए। वैभव ने अपनी धुंआधार पारी में 6 छक्के और 3 चौके जड़े। गौरतलब है कि वैभव को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यही कारण रहा कि U19 Asia Cup 2024 में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी थीं। पिछले मुकाबलों में वैभव कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन यूएई के खिलाफ वैभव ने कमाल कर दिया।

वैभव ने छक्का लगाकर जिताया भारत को मैच

13 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले दो मैच में फ्लॉप रहे थे। U19 Asia Cup 2024 के इस अहम मुकाबले में उन्होंने अपनी पहली ही बॉल पर सिक्स लगाया। वैभव ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 46 बॉल पर नाबाद 76 रन बनाए। पारी में 6 छक्के और 3 चौके भी लगाए। उन्होंने ओपनर आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 97 बॉल में 143 रन जोड़े। वैभव ने आखिर में छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया। एक छोर पर वैभव तूफानी पारी खेल रहे थे, तो दूसरे छोर पर आयुष ने भी कोई कमी नहीं रखी। आयुष म्हात्रे ने अपनी 67 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। आयुष ने 51 बॉल का सामना किया और 131.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

IND vs AUS: जडेजा-अश्विन दोनों पर भारी यह खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में खेलना तय

सस्ते में निपट गई UAE

भारत के खिलाफ U19 Asia Cup 2024 में UAE की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम 44 ओवर ही खेल पाई। यूएई की ओर से मुहम्मद रेयान ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। जबकि ओपनर अक्षत राय 26 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से युद्धजीत गुहा ने 3 विकेट झटके, जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए। केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक विकेट मिला।