U-19 World Cup: भारत ने आयरलैंड को 174 रन से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

0
319

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्वकप (U-19 World Cup) में भारत ने आयरलैंड को 174 रन से रौंदकर जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वेस्टइंडीज में चल रहे वर्ल्ड कप में भारत के शानदार प्रदर्शन को कोरोना संक्रमण का कहर भी नहीं रोक पाया है। कप्तान यश धुल सहित टीम के 6 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बीच टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में जीत हासिक की।

BBL में Glen Maxwell का धमाका, 64 गेंद में ठोके 154 रन

आयरलैंड की टीम 133 रन पर हुई ढेर 

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 307 रन बनाए। टीम की कप्तानी निशांत सिंधु ने की। वहीं 308 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 133 रन पर ढेर हो गई। आयरलैंड को सस्ते में समेटने में गेंदबाजों का महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मैच में भारत ने 8 गेंदबाजों का उपयोग किया।

BBL : Cameron Boyce ने चार गेंदों में 4 विकेट चटकाकर रचा इतिहास

भारत की अच्छी शुरुआत

आयरलैंड के सामने 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में ओपनिंग जोड़ी का महत्वूपर्ण भूमिका रही। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में फेल होने वाले ओपनर हरनूर सिंह ने (88 रन) और अंगकृष रघुवंशी (79) ने पहले विकेट के लिए 164 रन की जबरदस्त साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। अंगकृष रघुवंशी ने 79 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं हरनूर सिंह ने 101 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। हरनूर सिंह ने अपनी पारी में 12 चौके जड़े। उनके और रघुवंशी के बीच 164 रन की पार्टनरशिप हुई।

Tennis : Sania Mirza ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- 2022 मेरा आखिरी सीजन होगा

मुजामिल ने चटकाए तीन विकेट

ओपनिंग जोड़ी के अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर ने भी यश धुल के ना होने के बावजूद अच्छा दम दिखाया। राज बावा ने 42 रन, इस मैच के कप्तान निशांत सिंधु ने 36 रन, जबकि राजवर्धन हंगरगेकर ने 17 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली। आयरलैंड की ओर से मुजामिल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 79 रन देकर 3 विकेट लिए।

हरनूर सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे

101 गेंदों पर 88 रन की पारी खेलने वाले हरनूर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने केवल 12 गेंदों पर 48 रन बनाए। सभी रन उन्होंने चौके से ही बनाए। उससे पहले वॉ़र्म अप मैच में वो शतक जड़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here