चेन्नई। TNPL 2023: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसके लिए भारतीय खिलाडिय़ों के 3 जुलाई को कूच करने की खबर है। इस दौरे पर भारत फुल फ्लेज सीरीज खेलेगा। इसमें वनडे, टेस्ट और टी20 की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और वनडे के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इन दो टीमों वॉशिंगटन सुंदर का नाम नहीं है। लेकिन, अब जिस तरह की इनिंग उन्होंने टीएनपीएल में खेली है, उससे लगता है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते जरूर नजर आएंगे।
Ashes 2023: लॉर्ड्स में बदला लेने के लिए बेकरार इंग्लैंड, आज से दूसरे टेस्ट का रोमांच
हारी बाजी को जिता लाए सुंदर
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने TNPL 2023 में अपनी टीम के लिए हारी बाजी जीतने का काम किया है। उन्होंने जो किया है, उसके लिए अगर उन्हें सिकंदर भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दरअसल, जब वो बल्लेबाजी पर उतरे थे तब उनकी टीम के हालात ही कुछ ऐसे थे कि टीम के लिए 100 रन बनाना तो दूर, उसके आसपास पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था।
SAFF Championship: जीत की कगार पर था भारत, अनवर अली के आत्मघाती गोल से मुकाबला ड्रॉ
वॉशिंगटन सुंदर ने मुश्किलों में मारा मैदान
बात हो रही है TNPL 2023 में मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच खेले मुकाबले की। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर मदुरै पैंथर्स की ओर से खेल रहे थे। उनकी टीम पहले बल्लेबाजी पर उतरी पर जो स्टार्ट मिला, वो टीम को हार की ओर ले जाती दिखी। सिर्फ 50 रन पर मदुरै पैंथर्स के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। मतलब उनकी आधी टीम का सफाया हो गया। लेकिन, इस सफाए के बाद आकर वॉशिंगटन सुंदर ने जो रंग जमाया, उसने मैच को पलटकर रख दिखा।
30 गेंदों में खेली मैच जिताऊ पारी
वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 30 गेंदों पर मैच जिताने वाली पारी खेली। उन्होंने नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। सुंदर का स्ट्राइक रेट इस दौरान 186.66 का रहा। TNPL 2023 के इस मैच में टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने की मुहिम में सुंदर को अपने साथी खिलाड़ी पी. सर्वानन का साथ मिला। उन्होंने भी आखिर तक नाबाद रहते हुए 22 रन बनाए।
ATP Tour Singles: क्वींस क्लब फाइनल जीतकर Carlos Alcaraz नए विश्व नंबर-1, जोकोविच को पछाड़ा
वॉशिंगटन के धमाल से विरोधी का हुआ बुरा हाल
वॉशिंगटन की इनिंग का नतीजा ये रहा कि जिस टीम ने 6 विकेट 50 रन पर गंवा दिए थे, उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। अब TNPL 2023 के इस मैच में चेपॉक सुपर के सामने 142 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए वो 12 रन पीछे रह गए। चेपॉक सुपर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बनाए। गेंद से उन्हें घुटने टिकाने का काम गेंदबाज अजय कृष्णा ने 4 विकेट लेकर किया।