TK Sports Cricket League: रोमांचक संघर्ष में जय हिंद क्लब ने नीलकंठ एकेडमी को हराया

0
640
TK Sports Cricket League Jai Hind Club defeated Neelkanth Academy in a thrilling clash latest sports news in hindi.jpg

जयपुर। TK Sports Cricket League: टी के स्पोर्ट्स क्रिकेट ओपन लीग के लीग मैच में जय हिंद क्रिकेट क्लब फतेहगढ़ ने नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी को 12 रनों से शिकस्त दी। एमआरजी मल्टी स्पोर्ट्स क्लब परिसर में खेले गए मुकाबले में जय हिंद क्लब ने 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 144 रनों पर ही सिमट गई।

उदयपुर बनी Colvin Shield चैंपियन, फाइनल में दी सीकर को मात

TK Sports Cricket League के लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जय हिंद क्रिकेट क्लब की टीम को तेजेश्वर मीना और दिलखुश कुमार ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। दिलखुश 60 रनों के स्कोर पर श्रवण मीना का शिकार बने। जबकि तेजेश्वर मीना ने 24 रन बनाए। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज इस अच्छी शुरूआत का लाभ नहीं उठा सकी। टीम का दूसरा विकेट 112 रनों के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हुई और पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर भी नहीं खेल पाई। जय हिंद क्लब ने 29.1 ओवर में 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी के लिए श्रवण कुमार मीना ने 5 और दिव्यांश ने 4 विकेट झटके।

BCCI : फैंस को स्टेडियम में IPL मैच देखने की अनुमति, जानिए कब से बुक कर सकते हैं टिकट

TK Sports Cricket League: नीलकंठ एकेडमी की शुरूआत रही खराब

जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी की टीम की शुरूआत खराब रही। 41 रनों के स्कोर तक ही टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। त्रिलोकी चौधरी की घातक गेंदबाजी के सामने नीलकंठ एकेडमी के बल्लेबाज असहाय दिखाई दिए। ओपनर अविनाश शर्मा 7 और पवन कुमार 9 रन बनाकर त्रिलोकी का शिकार बने। टीम के लिए सर्वाधिक 35 रनों का योगदान कप्तान आकाश चेजारा ने किया। जबकि जय सिंह परिहार ने 24 रन बनाए। टीम के आखिरी 6 बल्लेबाजों में से कोई भी 5 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका। त्रिलोकी चौधरी ने जय हिंद क्रिकेट क्लब के लिए 5 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here