Hundred League: ECB आगामी कुछ महीनों में करेगा इस लीग का आयोजन
नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB जल्द ही द हंड्रेड लीग (The Hundred League) का आयोजन करेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि इस लीग टूर्नामेंट का पहला सीजन आगामी कुछ माह में शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि यह लीग टूर्नामेंट 2020 में ही शुरू होना था, लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। वहीं, 100-100 गेंदों वाले मैचों की इस लीग के लिए कमेंट्री पैनल की भी घोषणा हो चुकी है। इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल किया गया है।
IPL 2021: हरभजन सिंह ने KKR के लिए डेब्यू किया, फेंका पहला ओवर
कमेंट्री करते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक
The Hundred League का प्रसारण इंग्लैंड में स्काइ स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इसी के पैनल में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी चयनित किया गया है। दिनेश कार्तिक पहली बार किसी लीग में कमेंट्री करते दिखाई देंगे। हालांकि, वे इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट कमेंट्री के पैनल का हिस्सा थे। यूके में उनके कमेंट्री वाले वर्जन को प्रसारित किया गया था। यही वजह है कि उनको The Hundred League के कमेंट्री पैनल में उनको शामिल किया गया है। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी पैनल ने शामिल है।
IPL 2021: जानिए, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में से कौन है दमदार
ये भी शामिल होंगे पैनल में
The Hundred League के लिए स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने स्टुअर्ट ब्रॉड, टैमी ब्यूमाउंट, डैरेन सैमी, जेनब अब्बास, एंड्रयू फ्लिंटॉप, कैस नाइडू, दिनेश कार्तिक, जैक्स शेप्स और केविन पीटरसन का चयन कियाहै, जो कमेंट्री पैनल के साथ-साथ मैच प्रजेंटर भी होंगे। द हंड्रेड लीग में कमेंट्री करने के लिए दिनेश कार्तिक को यूके जाना होगा।
IPL 2021: RR और PBKS की ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन
अभी तक नहीं मिला ऑफर
हालांकि इस लीग में अभी तक किसी भी भारतीय क्रिकेटर के खेलने की बात सामने नहीं आई है। ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI अपने खिलाड़ियों को इजाजत नहीं देगी, लेकिन रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी इसका हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन अभी तक किसी खिलाड़ी के पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है।