नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेजबानी में यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के लिए अफगानिस्तान ने अपनी रिवाइज्ड टीम का ऐलान किया है। टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाए गए राशिद खान ने निजी कारणों से पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया था। हालांकि इसके कुछ घंटे के भीतर ही नए कप्तान की घोषणी भी कर दी गई थी लेकिन अब इसे आधिकारिक कर दिया गया है।
IPL 2021: एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है RCB और KKR की प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद नबी को सौंपी कमान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने रविवार को T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय रिवाइज्ड टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी मुहम्मद नबी को सौंपी गई है। अफगानिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है, जहां उसके साथ भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी शामिल हैं। अफगानिस्तान 25 अक्टूबर को शारजाह में टूर्नामेंट के पहले दौर के ग्रुप-बी के विजेता के खिलाफ अपना टूर्नामेंट शुरू करेगा, जो बांग्लादेश, ओमान, पपुआ न्यू गिनी या स्काटलैंड में से एक होगा।
Thomas Cup: भारत ने नीदरलैंड को रौंदा, 5-0 से जीत की दर्ज
मुहम्मद शहजाद की वापसी
T20 World Cup के लिए घोषित टीम में 15 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है, जबकि चार खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है। अफगान टीम में लंबे समय बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज मुहम्मद शहजाद की वापसी हुई है, जिन्होंने जून 2019 में अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी
T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मुहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मुहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, हामिद हसन, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक।
रिजर्व खिलाड़ी : शरफुद्दीन अशरफ, समीउल्लाह शिनवारी, दौलत जादरान और फजल हक फारूकी।