T20 World Cup में इस खिलाड़ी ने लगाए सबसे ज्यादा चौके और छक्के

0
649

नई दिल्ली। टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के सातवें सीजन का आयोजन संयुक्त रूप से यूएई और ओमान में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। क्रिेकेट के सबसे छोटे प्रारूप में चौके और छक्कों की बारिश होती है और इस बार भी ये देखने को मिलेगा। इससे पहले सम्पन्न हुए T20 World Cup कप के छह सीजन में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाए, चलिए जानते हैं….

 IPL 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने रहेंगे पंत, जानिए वजह 

T20 World Cup में सबसे ज्यादा चौके- छक्के महेला जयवर्धने के नाम 

T20 World Cup के पिछले छह सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज यानी चौके और छक्के लगाने के मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने शीर्ष पर हैं। जयवर्धने के नाम अब तक इस टूर्नामेंट में ये कमाल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 136 बाउंड्रीज लगाए थे। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के तूफानी आल-राउंडर क्रिस गेल हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब त कुल 135 चौके व छक्के लगाए हैं।

Tokyo Paralympics में जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड

विराट कोहली चौथे स्थान पर 

दिलशान इस मामले में तीसरे नंबर पर 121 बाउंड्रीज के साथ हैं तो वहीं विराट कोहली ने T20 World Cup में अब तक 92 चौके और छक्के जड़े हैं और वो चौथे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा के नाम पर आइसीसी के इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 83 बाउंड्रीज दर्ज हैं और वो छठे स्थान पर हैं।

Asian Junior Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाजों ने 8 गोल्ड सहित जीते 19 पदक

साल 2007 में शुरू हुआ था T20 World Cup

 T20 World Cup की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और भारतीय टीम ने पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड व श्रीलंका ने एक-एक बार जबकि वेस्टइंडीज ने इस खिताब को अब तक दो बार जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here