भारतीय टीम की तरफ से पिछले महीने ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल किसी ना किसी वजह से नहीं खेल पाए थे और मयंक अग्रवाल को मौका मिला था। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। पिछले महीने दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 69 की औसत से 276 रन बनाए और इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।
Adelaide International के फाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी
एजाट पटेल ने एक पारी में चटकाए थे 10 विकेट
एजाज पटेल ने पिछले महीने यानी दिसंबर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले वो जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद तीसरे गेंदबाज बने थे। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने दिसंबर में खेले एकमात्र टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ कुल 14 विकेट लिए थे जिसमें एक पारी में 10 विकेट भी शामिल था।
SAI बेंगलुरु सेंटर में कोरोना का अटैक, 35 एथलीट्स संक्रमित
मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले से किया कमाल
पिछले महीने एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले दोनों से जोरदार प्रदर्शन किया था। दिसंबर में तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 19.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे साथ ही 58.50 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में कुल 117 रन भी बनाए थे। इन तीनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली थी।