मुंबई। Ranji Trophy: IPL 2022 की समाप्ति के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट का दौर शुरू हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं, जो कि कई युवा खिलाड़ियों के लिए लिटमस टेस्ट की तरह हैं। आईपीएल में अपनी धुंआधार पारियों के दम पर सुर्खियां बटोरने वाले खिलाड़ी Ranji Trophy क्वार्टर फाइनल के पहले ही दिन ढेर होते दिखाई दिए। पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे सितारे सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
विदेशी दौरे पर साइक्लिस्ट ने कोच पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, साई ने शुरू की जांच
अगर मुंबई-उत्तराखंड के बीच चल रहे मैच की बात करें तो मुंबई की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ 21 रन ही बना सके। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पृथ्वी शॉ तो आईपीएल में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आखिरी में कुछ मजेदार पारियां खेली थीं।
IND vs SA: 13 साल बाद टूटेगा Team India का ये अनूठा रिकॉर्ड
इसके अलावा कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच Ranji Trophy क्वार्टर फाइनल मैच में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। यहां मयंक अग्रवाल पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने भी 70 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। शुभमन गिल पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे क्वार्टरफाइनल मैच में असफल रहे। IPL की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर से 483 रन बनाने वाले शुभमन गिल मध्यप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज पुनीत दाते ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
Wrestling: अल्माटी में अमन ने जीता सोना, बजरंग पूनिया को कांस्य
मयंक अग्रवाल दस रन पर आउट
अलूर क्रिकेट स्टेडियम में कर्नाटक ने पहले दिन सात विकेट पर 213 रन बनाए। टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल महज 10 रन के निजी स्कोर पर शिवम मावी का शिकार बने। शिवम ने उन्हें ध्रुव चंद के हाथ कैच कराया। ऐसे में आर. समर्थ (57) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला। करुण नायर ने 29 और मनीष पांडे ने 27 रन बनाए। श्रेयस गोपाल 26 पर नाबाद लौटे।
मयंक अग्रवाल IPL के मौजूदा सीजन में भी फीके रहे थे। वे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 13 मैचों में 196 रन ही बना सके थे। इसमें एक फिफ्टी शामिल है। वहीं, उत्तर प्रदेश के गेंदबाज यश दयाल-अंकित राजपूत अब तक खाली हाथ रहे हैं, जबकि शिवम मावी को एक विकेट मिला है।