T20 World Cup से पहले ये भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे एक भी T20 मैच

927
Advertisement

नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर-नवंबर में आइसीसी टी 20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में हर टीम का हर खिलाड़ी चाहता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिलें, जिससे कि उनकी मैच प्रैक्टिस अच्छी तरह से हो सके। लेकिन टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों के साथ इससे उल्टा होने जा रहा है। भारत के बड़े खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शायद ही एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिले।

World Cup Super League की अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम टॉप पर

इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिल पाएगा मौका 

बता दें कि टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है, जिसकी वजह से देश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले शायद ही कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे कई खिलाड़ियों को एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिले। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि अगले कुछ महीने ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में व्यस्त होंगे।

Cricket :साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द, IPL से होगी T20 विश्व कप की तैयारी

टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल

भारतीय टीम को सितंबर के महीने के बीच तक टेस्ट क्रिकेट खेलनी है, लेकिन इसी दौरान टी20 और वनडे सीरीज भी भारतीय टीम खेलेगी, लेकिन उस टीम का हिस्सा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसे में सितंबर के मध्य से IPL का बाकी बचा 14वां सीजन होना है। ऐसे में इन बड़े खिलाड़ियों के पास टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका नहीं होगा।

Archery : तीरंदाजों को विश्व कप में खेलने का मिले अवसर – तीरंदाजी संघ

कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का कार्यक्रम 

यदि सब कुछ प्लानिंग के अनुसार होता है तो फिर सितंबर से अक्टूबर तक IPL 2021 के बचे हुए 31मैच खेले जाएंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। इस तरह बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद IPL खेलेंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन इस बीच शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे।

Share this…

Leave a Reply