नई दिल्ली । IPL 2021: के लिए मिनी नीलामी आज आयोजित की जा रही है। इस नीलामी में अधिकतर टीमों की नजरें ऑलराउंडर्स पर रहेंगी। इस नीलामी के लिए इस बार 292 खिलाड़ियों के नाम चयनित किए गए हैं। जिसमें कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 128 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
हालांकि आठों फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 22 विदेशी खिलाड़ियों के लिए ही स्लॉट खाली हैं। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। विशेष रूप से 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ी पर जिन पर सबकी नजरें रहेंगी। इन पांच विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, क्रिस मौरिस और काइली जैमीसन शामिल हैं।
India vs England: तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
यह रहेगी वजह
IPL 2020 में स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने रीलिज करके सबको चौंका दिया था। स्मिथ आईपीएल 13 में टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 311 बनाए थे। लेकिन ये टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ही इस बार टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं। वहीं IPL 2021 की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल पर फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है। क्योंकि मैक्सवेल बड़े ओवरसीज खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं। हालांकि मैक्सवेल पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 108 बनाए थे।
ICC Test Rankings : TOP 5 में पहुंचे अश्विन
क्रिस मौरिस और शाकिब अल हसन पर होगी नजर
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को पिछले साल RCB ने 10 करोड़ में खरीदा था, लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिए और 34 रन बनाए। इसके बाद उन्हें RCB ने रिलीज कर दिया। ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की टीम की जरूरत रहती है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो चुकी है और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस नीलामी में वो डिमांड में रहेंगे। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइली को गौतम गंभीर ने IPL का अगला आंद्रे रसेल बताया है। वो 75 लाख की बेस प्राइस के साथ IPL 2021 में पहली बार शामिल हो रहे हैं।