नई दिल्ली। ICC की ओर से अयोजित हुई एक बैठक में यह फैसला हुआ है कि, 2024 में होने वाले T-20 World Cup का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनो देशों में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए लगभग 20 टीमों के बीच क्वालिफाइ करने की जंग रहेगी। जिसमें से 12 टीमों को एंट्री दी जाएगी।
IPL 2022: Ravichandran Ashwin ने IPL इतिहास में पहली बार किया यह काम
अमेरिका और वेस्टइंडीज में यह टूर्नामेंट आयोजित होने के कारण इनकी क्रिकेट टीमों को सीधा प्रवेश दिया जाएगा। इसी वर्ष आयोजित होने वाले T-20 World Cup में भाग लेने वाली टॉप 8 टीमों को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश दिया जएगा। वहीं, बाकी बची 2 टीमों का फैसला 14 नवंबर तक अंकतालिका में अंकों के अनुसार किया जाएगा।
IPL 2022 : आज ऐसा होगा हैदराबाद के खिलाफ Gujrat Titans का प्लेइंग इलेवन
अगर वेस्टइंडीज टीम की इसी वर्ष होने वाले T-20 World Cup में टॉप-8 अपनी जगह बना लेती हैं। तो फिर, ICC की टी-20 अंकतालिका के अनुसार 2 टीमों की जगह 3 नई टीमों को शामिल किया जाएगा। 2024 T-20 World Cup में 8 टीमों को क्षेत्रीय क्वालीफायर के आधार पर तथा बाकी बची 4 अन्य टीमों को उनके क्षेत्रीय क्वालीफायर्स के आधार पर शामिल किया जाएगा। जिसमें एशिया, अफ्रीका और यूरोप की कोई 2 अैर अमेरिका और पूर्व एशिया पेसिफिक की 1-1 टीम को शामिल किया जाएगा।
Junior Hockey World Cup: सेमीफाइनल में हारीं भारतीय महिलाएं, नीदरलैंड्स ने दी 3-0 से शिकस्त
अफ्रीका में ओगा पहला महिला अंडर-19 विश्व कप
ICC की ओर से 2023 में दक्षीण अफ्रीका में आयोजित होने जा रहें महिला अंडर-19 विश्व कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। इसी विश्व कप के बाद में दक्षीण अफ्रीका में ही अंडर-19 टी-20 विश्व कप भी खेला जाएगा।