IPL के दौरान नहीं होगा कोई दूसरा इंटरनेशनल मैच, BCCI के आगे ICC सरेंडर

0
256
There will be no other international match during IPL, ICC surrenders before BCCI

नई दिल्ली। IPL: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL दम एक बार फिर दुनिया ने देखा है। अब यह तय हो गया है कि हर साल जब तक आईपीएल चलेगा, उस दौरान दुनिया में कोई दूसरा आधिकारिक क्रिकेट सीरीज या टूर्नामेंट नहीं होगा। ICC ने BCCI को हर साल आईपीएल के लिए करीब ढाई महीने की विंडो देने का फैसला कर दिया है। इस फैसले के दौरान आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विरोध को भी अनदेखा कर दिया।

IND vs ENG 3rd ODI: 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आईसीसी का यह फैसला दिखाता है कि क्रिकेट की दुनिया में IPL का कितना दबदबा हो चुका है। हाल ही में इसके ब्रॉडकास्ट राइट्स 48.3 हजार करोड़ में बिके हैं। अब इसकी ताकत के आगे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी सरेंडर हो गई है।

ICC ने 2023 से 2027 तक की अवधि के लिए सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स और सीरीज का कार्यक्रम IPL को ध्यान में रखते हुए ही बनाया है। इस दौरान आईसीसी के सभी 12 सदस्य उपस्थित रहे। इस ताजा शिड्यूल में दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी के अन्य इवेंट और कई द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं।

Singapore Open 2022: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, 32 मिनट में जीता सेमीफाइनल

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक आईसीसी ने रह साल फ्यूचर टूर प्रोग्राम के कैलेंडर में आईपीएल को ढाई महीने की विंडो दी है। आईपीएल का आयोजन मार्च के आखिरी सप्ताह से लेकर जून के पहले सप्ताह तक किया जाता है। 2023 और 2024 आईपीएल में 74-74 मुकाबले खेले जाने हैं। जबकि 2025 और 2026 में इनकी संख्या बढ़कर 84 और 2027 तक 94 हो जाएगी।

World Athletics Championship: श्रीशंकर-साबले ने लगाई फाइनल के लिए छलांग

इन विदेशी लीग्स को भी मिली विंडो

आईपीएल के अलावा जब ऑस्ट्रेलिया में ‘द हंड्रेड’ और इंग्लैंड में ‘बिग बैश लीग’ का आयोजन होता है। उस दौरान दोनों ही देशों की टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगी। हालांकि, इस दौरान अन्य टीमें क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से नहीं रुकेगा। वहीं, IPL के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग थम जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here