दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा जयपुर में, RCA पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी जमीन

0
370

पिंक सिटी (Pink City) के नाम से मशहूर राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. इस स्टेडियम में 75,000 दर्शकों की बैठक क्षमता होगी. स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में किया जाना प्रस्तावित है. विश्व का यह तीसरा बड़ा स्टेडियम जयपुर के चोंप गांव में बनाया जाएगा. इस स्टेडियम की जमीन आज कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंपी गई. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार आज आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने भूमि पूजन किया. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की बेटी काश्विनी और आरसीए पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिला संघों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

एक क्रिकेट एकेडमी और दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी बनेंगे

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि हम इस अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम ढाई से तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। यह देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी। स्टेडियम का निर्माण 2 फेज में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोट्‌र्स क्लब, होटल और जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी।

विश्व का यह तीसरा बड़ा स्टेडियम जयपुर के चौंप गांव में बनाया जाएगा. बीसीसीआई ने ऋण के दौरान 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है. 100 करोड़ रुपये का संग्रह किया जाएगा और 90 करोड़ रुपये आरसीए और अन्य द्वारा एकत्र किए जाएंगे. विश्वकर्मा पूजन के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि “ये एक बड़ा सपना था जो साकार होने जा रहा है. स्टेडियम का काम जल्द से जल्द पूरा हो सके इसीलिए आज विश्वकर्मा पूजन कर जमीन है कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंप दी है,,और अब यहां पर काम शुरू हो जाएगा. साथ ही भूमि पूजन करने का अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सभी मंत्री और गणमान्यों के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली,सचिव जय शाह सहित विभिन्न क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी निमंत्रण दिया जाएगा.”

बता दें कि अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में बनने वलाल यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। जहां 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

9 साल से अटका है जमीन का मामला

जयपुर में आरसीए को जमीन देने का मामला पिछले 9 साल से अटका पड़ा था। अशोक गहलोत जब साल 2008-13 तक मुख्यमंत्री थे। तब यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन बाद में आरसीए में विवाद होने के बाद जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल हो गया था। इसके बाद जब आरसीए में वैभव गहलोत अध्यक्ष बने। तब वापस जमीन लेने का प्रोसेस शुरू किया गया था। जिसके बाद RCA को डीएलसी रेट की 30 प्रतिशत कॉस्ट पर जमीन अलॉट हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here