पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला भी रहा ड्रॉ

0
317
The second match between Pakistan and Australia was also a draw latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से टक्कर देने में कामयाब नजर आ रही हैं। कराची में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हूए मैच को ड्रॉ करा दिया। इससे पहले रावलपिंडी में खेला गया सीरीज का पहला मैच भी ड्रॉ रहा था। अब देखना यह है कि तीसरा मैच कौन अपने नाम करता हैं। जो भी टीम अब इस तीसरे मैच को जीत जाती है, वो टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

Women’s World Cup 2022: लगातार तीन हार के बाद इंग्लैंड ने चखा जीत का स्वाद

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया रही थी भारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वही, पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 148 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में उस्मान ख्वाजा ने 369 गेंदो में 160 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था। उस्मान के अलावा स्टीव स्मिथ ने 72 और एलेक्स कैरी ने 93 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशराफ और साजिद खान ने 2-2 विकेट लिए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।

IPL 2022: 3 नए नियमों से और भी रोमांचक होगा यह सीजन

Babar Azam ने दिखाया अपना दमखम

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 506 रनों का विशाल स्कोर बनाना था। जिसे पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 414 रन बनाकर मैच को ड्रॉ करा दिया। पाकिस्तान के अपने पहले दो विकेट 21 रन पर ही गवां दिये थे। लेकिन फिर कप्तान Babar Azam ने इस पारी में अहम भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को हार से बचा लिया। इस मैच के हीरो रहे Babar Azam ने 425 गेेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए।

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने Shane Watson को दी बड़ी जिम्मेदारी

Babar Azam के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी 177 गेंदों में 104 रन बनाकर अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने भी 96 रनों की अच्छी पारी खेली। Babar Azam को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लायन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। उन्होंने 55 ओवर में 112 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here