IPL टीम RR के मालिक ने कहा, अब टूर्नामेंट के बाकी मैच कराना मुश्किल

0
1099

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPLके 14वें एडिशन को 29 मुकाबलों के बाद टीम के बायो बबल में कोरोना के प्रवेश के बाद  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। अब IPL 2021टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मैचों को कब कराया जाएगा इसको लेकर सबके मन में सवाल है। टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम के मालिक मनोज बडाले ने इसे चुनौतीपूर्ण बताया है।

Tokyo Olympic को लेकर IOC ने कहा हर हाल में होंगे ओलंपिक

कैलेंडर में जगह हासिल करना भी चुनौती

RR के मालिक मनोज ने कहा कि, हम मीडिया पर काफी करीब से नजर बनाए हुए हैं। मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चुनौती कैलेंडर में जगह हासिल करने की होगी। मेरे विचार से तो पहले ही खिलाड़ी इतनी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं। जो कैलेंडर है वह पूरी तरह से भरा हुआ है। खासकर इस कोरोना महामारी के बाद हर एक बोर्ड इसी कोशिश में लगा है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट कराई जा सके और जितने टेस्ट मैच संभव हो पाए।

Tennis: Novak Djokovic ने जीत के साथ मनाया स्टेडियम में दर्शकों की वापसी का जश्न

टी-20 विश्वकप से पहले कराने की संभावना

मुझे तो लगता है कि इसे कराना वाकई में एक कड़ी चुनौती है। थोड़ी बहुत संभावना यह है कि सितंबर में शायद यूके में कुछ कराए जाने की उम्मीद है या फिर यूएई में भी इसे कराए जाने की उम्मीद नजर आती है। टी20 विश्व कप के पहले इसे कराने की योजना बनाई जा सकती है लेकिन फिर मैं वहीं कहूंगा कि यह बहुत ही मुश्किल चुनौतीपूर्ण कार्य है।

Tokyo Olympic में जाने वाले पांच एथलीट CORONA संक्रमित

सभी देशों का कार्यक्रम काफी व्यस्त 

यदि कार्यक्रम पर ध्यान दें तो भारतीय टीम भी इस बीच काफी व्यस्त है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम को खेलना है। इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करना है उससे पहले श्रीलंका के साथ सीरीज खेलने के लिए टीम जाएगी। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सभी टीमों के कार्यक्रम काफी ज्यादा कसे हुए हैं। इन सभी देश के खिलाड़ियों की भागीदारी IPL में काफी संख्या में होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here