राजस्थान की जीत के हीरो कार्तिक त्यागी का वो आखिरी ओवर जिसने प्रीति जिंटा की टीम से छीनी जीत

0
819

IPL-2021 फेज-2 में मंगलवार को राजस्थान और पंजाब के बीच एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच के अंतिम ओवर में पंजाब किंग्स को 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम सिर्फ 1 ही रन बना सकी और मुकाबला 2 रन से हार गई। मैच में 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी हीरो बनकर सामने आए। आखिरी ओवर में उन्होंने RR को करिश्माई गेंदबाजी करते हुए यादगार जीत दिलाई।

पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन बनाने थे और गेंद थी भारतीय युवा पेसर कार्तिक त्यागी के हाथों में। भारतीय गेंदबाज ने हीरो बनने का मौका नहीं छोड़ा और आखिरी ओवर में सेट बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट कर सिर्फ एक रन दिया। इसी के साथ आईपीएल 2021 में ये राजस्थान की चौथी जीत थी।

राजस्थान रॉयल्स ये मुकाबला गंवा चुकी थी और पंजाब किंग्स के खेमे को विनिंग मोमेंट का इंतजार था। इसी बीच कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर फेंकते ही प्रीति जिंटा की इस टीम के जज्बात ही बदल दिए।

अंतिम ओवर का पूरा रोमांच

अंतिम ओवर में पंजाब को सिर्फ चार रनों की दरकार थी और टीम के पास 8 विकेट बचे हुए थे। टीम के लिए एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे और गेंदबाजी का जिम्मा 20 साल के कार्तिक त्यागी के कंधों पर था।

पहली गेंद- डॉट बॉल

कार्तिक त्यागी की पहली गेंद पर एडेन मार्कराम एक भी रन नहीं बना सके।

दूसरी गेंद- एक रन

अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम ने एक सिंगल निकाला। अब पंजाब को चार गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी।

तीसरी गेंद- पूरन आउट

ओवर की तीसरी गेंद पर कार्तिक त्यागी ने निकोलस पूरन (32) को आउट कर RR को तीसरी सफलता दिलाई। अब पंजाब को तीन गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी।

चौथी गेंद- डॉट बॉल

ओवर की चौथी गेंद फिर से डॉट बॉल रही। अब मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका था और पंजाब को दो गेंदों पर 3 रनों की जरूरत थी।

पांचवीं गेंद- हुड्डा आउट

ओवर की 5वीं गेंद पर त्यागी ने दीपक हुड्डा को शून्य पर आउट कर पंजाब के खेमे में खलबली मचा दी। अब पंजाब को आखिरी गेंद पर 3 रन बनाने थे।

छठी गेंद- डॉट बॉल

मैदान पर सन्नाटा छाया हुआ था और सभी की निगाहें मुकाबले के परिणाम पर थी। अंतिम गेंद खेलने के लिए फैबियन एलन आए, लेकिन कार्तिक त्यागी ने एक और डॉट बॉल डालकर RR को एक बहुत ही रोमांचक जीत दिला दी।

मैच के बाद हर जगह कार्तिक त्यागी के चर्चे थे। सोशल मीडिया पर हर फैन उनका आखिरी ओवर देखने को बेताब था। जिसके कई अलग-अलग वीडियो और वीडियो मीम्स सामने आए। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में भी उनकी जमकर सराहना हुई।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली की उपाधि दे दी। इसके अलावा साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने भी कहा कि आज कैमरा तो कार्तिक के आगे ही रहेगा।

निश्चित ही कैमरा कार्तिक के आगे रहना भी चाहिए। आसान नहीं होता टी20 के आखिरी ओवर में 10,20 रन भी डिफेंड करना। वहीं इस भारतीय गेंदबाज ने चार रन डिफेंड करके अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान सैमसन और यशस्वी जायसवाल कार्तिक त्यागी की तारीफें कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here