The Hundred: संजीव गोयनका की नई टीम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स यहां भी फ्लॉप, हार से हुई शुरूआत

258
The Hundred southern brave beat manchester originals by one wicket, latest sports update
Advertisement

लंदन। The Hundred: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड के पांचवें सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस सीजन का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेला गया। मैनचेस्टर ऑरिजनल्स वह टीम है जिसे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गायोनका ने खरीदा था। इस मैच में इंग्लैंड के 43 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने द हंड्रेड में अपना डेब्यू किया। वह इस सीजन मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन डेब्यू मैच में एंडरसन का जादू नहीं चला और गेंदबाजी में वह काफी महंगे साबित हुए। इस मैच में सदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स को एक विकेट से हराया।

फिल साल्ट ने लगाया दमदार अर्धशतक

The Hundred के इस मुकाबले की बात करें तो सदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मैनचेस्टर की टीम को पहला झटका 15 के स्कोर पर लगा, जब मैथ्यू हर्स्ट 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद कप्तान फिल साल्ट और जोस बटलर के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हुई। बटलर 18 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने। चार नंबर पर बैटिंग करने आए हेनरिक क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर पाए। टीम के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 60 रन बनाए। वहीं अंत में मार्क चैपमैन ने 22 रन का योगदान दिया। 100 गेंद खेलने के बाद मैनचेस्टर की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाने में कामयाब रही।

सदर्न ब्रेव को मिली रोमांचक जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उनकी टीम पारी की शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही। उनके बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक पहुंच पाए। जेसन रॉय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए। उनके अलावा The Hundred के इस मैच में लीयूस डु प्लॉय ने 25, लॉरी इवांस 13 और क्रेग ओवरटन ने 18 रन का योगदान दिया। सदर्न ब्रेव ने 99 गेंदों में इस टारगेट को हासिल किया।

NZ vs ZIM दूसरा टेस्ट आज से, लेकिन कीवी कप्तान ही हुआ बाहर

द हंड्रेड के डेब्यू मैच में काफी महंगे साबित हुए जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन की बात करें तो वह The Hundred के इस मैच में गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 20 गेंदें फेंकी, जहां उन्होंने 36 रन लुटाए। उनकी गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगा। इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनकी इस गेंदबाजी को देखने को बाद आने वाले मैचों में उन्हें मौका मिलता है या नहीं यह देखने लायक बात होगी। स्कॉट करी मैनचेस्टर के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 20 गेंदों में 28 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सोनी बेकर और नूर अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए।

Share this…